राइट आर्म फास्ट : झूलन गोस्वामी
अपने घर के पास में क्रिकेट खेलते लड़कों को देखकर उस लड़की के मन में भी इच्छा होती थी कि वह भी क्रिकेट खेले और अपनी गेंदों से विकेट बिखेर दे। इसी इच्छा की बदौलत उसने अपने डर पर काबू पाया और एक दिन यह लड़की लड़कों के साथ सिर्फ तेरह साल की उम्र में टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने लगी। उसने गेंद ली और तेजी से हाथ घुमाकर गेंदें फेंकने लगी, लेकिन लड़के उसकी हँसी उड़ाकर उसे गेंद फेंकने से रोकते थे, क्योंकि वह बहुत ही धीमी गेंदबाजी करती थी और लड़के उसकी फेंकी गेंदों की जमकर धुलाई करते थे। सिक्स पर सिक्स मारते थे। बस यहीं से उस लड़की के मन में एक सपना पलने लगा कि एक दिन वह दुनिया की सबसे तेज गेंदबाज बनकर दिखाएगी और कुछ सालों बाद उस लड़की ने यह कर दिखाया। वह दुनिया की सबसे तेज गेंदबाज बन गई। यह सपनीली कहानी देश की महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की है। झूलन 5 फुट 11 इंच लंबी हैं और अपनी इस लंबाई का फायदा उन्हें गेंदबाजी में खूब मिला। यही कारण है कि वे भारत की सबसे तेज और सफल गेंदबाज हैं। तेरह की उम्र में वे टेनिस बॉल क्रिकेट खेलती थीं और 15 तक होते-होते उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। जाहिर है इसके पीछे उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और लगन थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा भी था कि मैं ट्रेनिंग सेशन में शामिल होने के लिए रोजाना 80 किलोमीटर का सफर करती थी और कई बार ट्रेन चूक जाने के कारण उन्हें निराश भी होना पड़ता था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनके माता-पिता उनके क्रिकेट खेलने को लेकर नाराज रहते थे, लेकिन झूलन की लगन और मेहनत देखकर उन्होंने भी यह सोचा कि लड़की कुछ कर दिखाएगी और झूलन ने कर दिखाया। कोलकाता में 1997 में जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वुमंस वर्ल्ड कप देखा तो उन्होंने यह भी ठान लिया कि वे हाईयेस्ट लेवल का क्रिकेट खेलेंगी और 2002 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की और आज वे देश की कैप्टन हैं और ओडीआई वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर हैं, बल्कि देश की सबसे यंगेस्ट टेस्ट प्लेयर भी हैं। वे कहती हैं कि ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली की टिप्स उनकी गेंदबाजी में बहुत काम आई। वन डे, टी-20 और टेस्ट में उनका करियर काबिले तारीफ है। 8
टेस्ट मैचों में उन्होंने 263 रन बनाए हैं और दो हॉफ सेंचुरीज मारी हैं। 33 विकेट लिए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ 78 रन देकर 10 विकेट उनका बेस्ट रिकॉर्ड है। 105 वन डे में 120 विकेट लिए हैं और बेस्ट रिकॉर्ड है 16 रन देकर 5 विकेट लेना, जबकि टी-20 में 3 विकेट लिए हैं। परिचय एक नजर में :नाम : झूलन गोस्वामी।निक नेम : बाबुल।जन्म : 25 नवं 1983 (पश्चिम बंगाल)।बेटिंग स्टाइल : राइट हैंड बैट।बॉलिंग स्टाइल : राइट आर्म फॉस्ट। हाईयेस्ट स्पीड : 120 किमी प्रति घंटा।मेजर टीम्स : एशिया वुमन इलेवन, बंगाल वुमन, ईस्ट झोन वुमन, इंडिया ग्रीम वुमन, इंडिया वुमन।फेवरेट प्लेयर : ग्लेन मैकग्रॉथ।आईसीसी वुमंस प्लेयर ऑफ द ईयर-2007।