raksha bandhan

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रायपुर में आशियाना बनाएंगे कॉमनवेल्थ चैंपियन ओंकार सिंह

Advertiesment
हमें फॉलो करें 0 अंतरराष्ट्रीय शूटर ओंकार ने स्थायी रूप से छत्तीसगढ़ में बसने का किया इरादा  0 भविष्य में वे छत्तीसगढ़ की ओर से खेल सकते हैं
रायपुर , सोमवार, 26 मार्च 2012 (01:15 IST)
दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग में तीन स्वर्ण जीतने वाले अंतरराष्ट्रीय शूटर ओंकार सिंह अब रायपुर में अपना आशियाना बनाएंगे। अब स्थायी रूप से छत्तीसगढ़ में बसने का इरादा कर लिया है। इसी सिलसिले में सीमित प्रवास पर अपने मामाजी के यहां रायपुर आए ओंकार ने रविवार को घर खरीदने के लिए दो-तीन जगह भी देखी। यहां सेटल हो जाने के बाद वे भविष्य में छत्तीसगढ़ की ओर से खेल सकते हैं। मूलतः मध्यप्रदेश के अनूपपुर के रहने वाले ओंकार वर्तमान में नेवी की ओर से खेलते हैं।


'नईदुनिया' से विशेष चर्चा करते हुए ओंकार सिंह ने कहा कि वे दूसरी बार रायपुर आ रहे हैं और अब वे स्थायी रूप से रायपुर में बसने का इरादा किया है। इसके लिए वे यहां मकान देखने आए थे। अभी यहां दो-तीन जगह देखी है, लेकिन फाइनल नहीं किया है। पसंद आ जाने पर शीघ्र ही वे यहां मकान खरीद लेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में 30 पदक और राष्ट्रीय स्पर्धाओं में 60 से अधिक पदक जीतने वाले ओंकार इस समय कोयंबटूर में भारतीय नौसेना पोत अग्रणी में चीफ पेटी आफिसर के पद पर कार्यरत हैं।


वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने लंदन जाएंगे

ओंकार ने बताया कि यहां से वे दिल्ली जाएंगे। वहां वे 10 दिवसीय ट्रांजिट शिविर में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे भारतीय टीम के साथ 16 से 24 अप्रैल तक लंदन में होने वाली वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे। उनका पूरा ध्यान वर्ल्ड कप में पदक जीतने पर है। लंदन के बाद वे 14 से 22 मई तक इटली के मिलान और फिर 23 से 28 मई तक जर्मनी के म्यूनिख में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। लंदन ओलिंपिक में क्वालीफाई नहीं कर पाने का अफसोस जताते हुए उन्होंने कहा कि अब वे उसकी कमी को वर्ल्ड कप में पदक जीतकर पूरा करेंगे। ओलिंपिक 50 मी. फ्री पिस्टल और 10 मी. एयर पिस्टल में हिस्सा लेने वाले ओंकार वर्ल्ड कप में 10 मी. एयर पिस्टल कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतने वाले अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं। साथ ही वे पिछले साल कुवैत में हुई चौथी एशियन एयरगन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi