Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिकॉर्ड अपडेट कराएँ गैस उपभोक्ता

हमें फॉलो करें रिकॉर्ड अपडेट कराएँ गैस उपभोक्ता
नीमच , मंगलवार, 7 जून 2011 (15:06 IST)
गैस की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने और वास्तविक उपभोक्ताओं को सही समय पर पर्याप्त गैस आपूर्ति के लिए कलेक्टर डॉ. संजय गोयल एवं इंडियन ऑइल कार्पोरेशन के रतलाम एरिया सेल्स ऑफिसर जीसी वर्मा के मध्य बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि वितरक एजेंसी द्वारा अब उपभोक्ताओं को प्रदाय करते समय भरे गैस सिलेंडर के सीरियल नंबर लिखे जाएँगे। वापसी में भी उसी नंबर के सिलेंडर लिए जाएँगे। श्री वर्मा ने बताया कि इंडियन ऑइल कार्पोरेशन उपभोक्ता की सेवा एवं सुरक्षा की दृष्टि से कई बदलाव कर रहा है। इसी श्रृंखला में उपभोक्ताओं का कम्प्यूटर में रिकॉर्ड अपडेट किया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे अपना रिकॉर्ड संबंधित गैस वितरकों के पास जाकर अपडेट करवाएँ।
शिविरों का आयोजन
नीमच। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत 11 जून को सिंगोली एवं रतनगढ़, 20 को कुकड़ेश्वर एवं रामपुरा व 27 जून को नीमच में शिविर लगेंगे। इनमें नसबंदी ऑपरेशन किए जाएँगे।
बाढ़ सुरक्षा उपाय करने के निर्देश
नीमच। गाँधीसागर जलाशय के तटवर्ती ग्रामों में बाढ़ से सुरक्षा करने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल संसाधन उपसंभाग रामपुरा के एसडीएम 15 जून से जलाशय का प्रतिदिन जलस्तर रिंगबांड मनासा, गाँधीसागर बाँध अनुविभाग क्रमांक-2 को तुरंत उपलब्ध कराएँगे। साथ ही उक्त एसडीएम गाँधीसागर जलाशय के जलस्तर 1312 फुट होने पर डूब क्षेत्र में कृषि करने वालों को एवं अन्य व्यक्तियों को क्षेत्र से 15 जून से पूर्व हट जाने की सूचना देंगे। -निप्र

वक्तृत्व कला का प्रशिक्षण
नीमच। इनरव्हील क्लब नीमच के तत्वावधान में जाजू कन्या महाविद्यालय में पाँच दिनी वक्तृत्व कला शिविर का समापन हुआ। अतिथि शांतिलाल पाटीदार, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति एवं डॉ. मीना हरित, प्राचार्य जाजू कन्या महाविद्यालय थे। क्लब की अध्यक्ष मंजू ओझा ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि नगर की महिलाओं के लिए शिविर लगाया था। विनय श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण दिया। शिविर रिपोर्ट अंकिता सक्सेना ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।

गहरे किए जाएँ ट्यूबवेल
नीमच। नगरपालिका द्वारा जल समस्या के निवारण की आड़ लेकर नगर में ट्यूबवेल खनन का कार्य करवाया जा रहा है। नगर में पेयजल स्तर 150 फुट है एवं नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा हैंडपम्प खनन केवल 60-70 फुट तक करवाए जा रहे हैं। इनमें से अभी तक केवल 10 बोर में हैंडपम्प लगे हैं एवं उनमें पानी आ रहा है। यह आरोप लगाते हुए भाजपा पार्षद दल ने एक संयुक्त बयान में नपा अध्यक्ष से 250 से 300 फुट गहराई तक ट्यूबवेल खनन करवाने की माँग की है। -निप्र


निःशुल्क कर रहे हैं गहरीकरण
फोटो- विक्रम संयत्र द्वारा जल संरचनाओं के गहरीकरण के लिए जेसीबी मशीन चलाई जा रही है।
नीमच। विक्रम सीमेंट के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम सुवाखेड़ा में जल संग्रहण के लिए विभिन्ना संरचनाओं का गहरीकरण निःशुल्क किया जा रहा है। चिन्हित स्थानों पर चेक डेम नाला, तालाब आदि जगहों पर गहरीकरण जेसीबी मशीन द्वारा किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सुवाखेड़ा की सरपंच अंबाबाई आनंदीलाल भट्ट तथा ग्रामवासियों ने विक्रम सीमेंट के अधिशासी अध्यक्ष चंद्रशेखर के प्रति आभार जताया है। ग्राम केशरपुरा में भी जल संग्रहण के लिए गहरीकरण कार्य विक्रम संयत्र द्वारा करवाया गया।


नियमों का पालन करें चिकित्सा संस्थान
नीमच। भू्रण परीक्षण रोकने के लिए सभी निजी एवं सरकारी चिकित्सा संस्थानों को नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। भू्रण परीक्षण की विस्तृत जानकारी कलेक्टर को देना होगी तथा स्टाफ आदि के बारे में भी सूचना देना जरूरी होगा। दो वर्ष तक सोनोग्राफी का रिकार्ड संबंधित संस्थानों को सुरक्षित रखना होगा। इस आशय के निर्देश कलेक्टर डॉ. संजय गोयल की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी (प्रसव पूर्व जाँच तकनीक) सलाहकार समिति की बैठक में दिए गए। इसमें अवगत कराया गया कि एक्ट में दिए निर्देशानुसार भ्रूण परीक्षण को रोकने के लिए सभी संस्थाओं को नियम पालन करना आवश्यक है। सोनोग्राफी सेंटर का जीवित रजिट्रेशन होना अनिवार्य है। भू्रण परीक्षण रोकने के लिए संबंधित संस्था में संदेश लिखवाए जाएँ।

बैकुंठ धाम समिति की कार्यकारिणी गठित
नीमच। नगर के मुक्तिधाम की व्यवस्था को सुचारु ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से अध्यक्ष पवन गर्ग ने बैकुंठ धाम प्रबंधन समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। इसमें उपाध्यक्ष रघुनंदन गोयल, सचिव नवीन गोयल, सहसचिव मनोज लोढ़ा, प्रवक्ता अर्जुनसिंह जायसवाल, व्यवस्थापक गोविंद गोयल, अशोक मेहता, जनरेलसिंह चौहान, मुकेश सिंहल पार्टनर, शोक संवेदना प्रमुख अर्जुनलाल नरेला को नियुक्त किया गया।
परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन
नीमच। राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्ना स्थानों पर परिवार कल्याण शिविर लगेंगे। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके वास्कले ने उक्त जानकारी ने बताया कि 11 जून को सिंगोली एवं रतनगढ़, 20 जून को चिकित्सालय कुकड़ेश्वर एवं रामपुरा, तथा 27 जून को जिला चिकित्सालय नीमच में आयोजन होगा। शिविरों में रतलाम के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. राज दुलानी एवं जिला चिकित्सालय के सर्जन डॉ.बीएल बोरीवाल नसबंदी आपरेशन करेंगे।





केंटीन सुविधा का लाभ लें
नीमच। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एएस गिल ने बताया कि 8 जून को जिला नीमच में सीएसडी केंटीन विश्रामगृह पर लगेगी। सभी भूतपूर्व सैनिक, सैनिकों की विधवाएँ अपना केंटीन स्मार्ट कार्ड एवं आई कार्ड साथ में लेकर सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। -निप्र
हड्डी रोग शिविर में 611 रोगी लाभान्वित
नीमच। राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद द्वारा आनंद मंगल में आयोजित तीन दिवसीय हड्डी रोग शिविर में क्षेत्र के 611 रोगी लाभान्वित हुए। समापन अवसर पर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सुराना ने कहा कि रोगी की चिकित्सा सेवा ही पीड़ित मानवता की सच्ची सेवा है। क्षेत्र में मानव सेवा के लिए ऐसे आयोजन की आवश्यकता है। धन परमार्थ में खर्च करें तो कल्याणकारी होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि हम औरों के लिए जीना सीखें। कार्यक्रम में हस्तीमल जैन, वैद्य रमेशचन्द्र जैन, अरविन्द नागोरी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत परिषद अध्यक्ष वीरेंद्र मारु, प्रकाश पोरवाल, राजेश ओसवाल, दिनेश अग्रवाल, निर्मल जैन पंकज दुबे आदि ने किया। इस अवसर पर शिविर में सेवा देने वाले डॉ प्रेमा भाई को परिषद द्वारा अभिनंदन पत्र, शॉल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। संचालन प्रवीण अरोंदेकर ने किया। श्रीपाल मारु ने आभार माना। -निप्र
राज्य शिक्षा सेवा के गठन की घोषणा से हर्ष
नीमच। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का अधिवेशन 3 व 4 जून को सतना में संपन्ना हुआ। इसमें शिक्षा मंत्री अर्चना चिटणीस ने मप्र में शीघ्र ही राज्य शिक्षा सेवा के गठन की घोषणा की है, जिससे क्षेत्र के शिक्षा जगत में हर्ष है। राज्य शिक्षा सेवा के गठन से अध्यापक संवर्ग के स्कूल शिक्षा अभियान में जाने का रास्ता खुल जाएगा। सम्मेलन में नीमच जिले से विनोद कुमार पूनी, सचिव बद्रीलाल पुरोहित, उपाध्यक्ष जवानसिंह तंॅवर, दुर्गाशंकर वर्मा, कैलाश जैन, माणकलाल राजौरा, जगदीशचन्द्र बारीवाल सम्मिलित हुए। शिविर गरीबों को चिकित्सा उपलब्ध कराने के बेहतर माध्यम

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi