Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोगों पर तत्काल नियंत्रण के उपाय हों -महामारी से बचाव के लिए कलेक्टर के निर्देश

Advertiesment
हमें फॉलो करें रोगों पर तत्काल नियंत्रण के उपाय हों -महामारी से बचाव के लिए कलेक्टर के निर्देश
शाजापुर , गुरुवार, 9 जून 2011 (14:31 IST)
जलजनित एवं अन्य संक्रामक बीमारियों जैसे आंत्रशोथ, पेचिश, दस्त, कालरा, पीलिया, मस्तिष्क ज्वर आदि की रोकथाम के लिए जिले में प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए। बीमारियों पर तत्काल नियंत्रण प्राप्त कर महामारियों को रोका जा सकता है।
यह निर्देश कलेक्टर सोनाली वायंगणकर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन टेबलेट आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भी सतत निगरानी एवं सावधानी रखे। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी समस्यामूलक ग्रामों में ओआरएस डिपो की स्थापना कर वहाँ आवश्यक दवाइयाँ रखी जाएँ तथा उन ग्रामों में सतत विशेष निगरानी रखी जाए। सिविल सर्जन जिला स्तर पर एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड स्तर पर संक्रामक बीमारी फैलने पर नियंत्रण के लिए कॉम्बेट टीम का गठन कर दूरभाष नंबर सहित जानकारी जिला कार्यालय को भिजवाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. अतुलकर ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को किसी भी प्रकार की महामारी होने पर उस ग्राम में तत्काल कॉम्बेट टीम भेजने के निर्देश दिए हैं। -निप्र

सौराष्ट्रीय जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त
शाजापुर। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के जिलाध्यक्ष बाबूलाल मालवीय ने पूजा सौराष्ट्रीय को संगठन का जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। -निप्र

विभिन्ना कार्यक्रमों के साथ मनी प्रताप जयंती
शाजापुर। समीपस्थ ग्राम कूकड़ी में महाराणा प्रताप की जयंती विभिन्ना कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संभागीय अध्यक्ष योगेंद्रसिंह यादव बंटीबना, विशेष अतिथि जिला कांग्रेस महामंत्री रामवीरसिंह सिकरवार, पंचायत सचिव भगवानसिंह राजपूत, भंवरसिंह हाड़ा, कूकड़ी के पूर्व सरपंच होकमसिंह राजपूत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्रसिंह गोहिल ने की। कूकड़ी में स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत बहादुरसिंह राजपूत, मांगीलाल मंत्री, विक्रमसिंह उमठ, रूगनाथसिंह राजपूत, डॉ. रामसिंह राजपूत, रामप्रसाद परमार आदि ने किया। -निप्र

पुतला दहन कर जताया विरोध
डग। दिल्ली में योग गुरु बाबा रामदेव के समर्थकों पर पुलिस द्वारा लाठियाँ बरसाने के विरोध में यहाँ बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोनिया गाँधी के पुतले का बस स्टैंड पर दहन किया। इससे पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष हड़मत सिंह के नेतृत्व में गणेश चौक से बस स्टैंड तक नारे लगाते हुए रैली, पुतले की शवयात्रा निकाली गई। रैली में जिला महामंत्री राधेश्याम अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष गोविंद सिंह, नगर अध्यक्ष बद्रीलाल सोनी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अरविंद लड़ोती, जिला मंत्री चंदरसिंह, नवीन जाजू, बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुरेश कुमावत, विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष रतनलाल सहित अनेक वरिष्ठ नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। नेताओं ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित भी किया। तत्पश्चात सोनिया गाँधी का पुतला फूँका। -निप्र

भीषण गर्मी का प्रकोप
डग। भले ही रोहिणी का नवतपा निकल गया हो लेकिन गर्मी है कि बढ़ती ही जा रही है। ऐसी भीषण गर्मी से राहत पाने की कोशिश करो तो अघोषित विद्युत कटौती के कारण पंखे, कूलर आदि उपकरण नाकारा हैं। बिजली की आँखमिचौनी से गर्मी का प्रकोप असहनीय हो गया है। -निप्र

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi