Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

व्यापारी 'लापता'!

Advertiesment
हमें फॉलो करें शरारत
उज्जैन , गुरुवार, 29 दिसंबर 2011 (16:40 IST)
बुधवार को दौलतगंज के एक व्यापारी के लापता होने के पोस्टरों से सनसनी फैल गई। हालाँकि मामला फर्जी निकला। किसी शरारती तत्व ने व्यापारी के लापता होने की फर्जी सूचना फैलाने की कोशिश की थी। वहीं बाद में व्यापारी के घर पर फोन भी आया और उससे पाँच लाख रुपए की फिरौती माँगी गई। पुलिस ने धारा 507 में प्रकरण दर्ज किया है।


दौलतगंज के खाद-बीज व कीटनाशक दवा व्यापारी संजय रघुवंशी ने महाकाल पुलिस को बताया कि मंगलवार को उनकी दुकान के आसपास किसी बदमाश ने उनके लापता होने के पोस्टर लगवा दिए। पोस्टर में लिखा था व्यापारी को ढूंॅढने वाले को 10 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा। पोस्टर के अंत में संजय के पिता का मोबाइल नंबर तथा दुकान-मकान के लैंडलाइन का नंबर अंकित था।


संजय ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम करीब सा़ढ़े 5 बजे उसके पास फोन आया, जिसमें कहा गया कि तूने ट्रेलर देखा कि नहीं अब तुझे पिक्चर दिखाऊंॅगा। रात सा़ढ़े आठ बजे दूसरी बार फोन आया, जिसमें सामने वाले ने कहा कि पॉंच लाख रुपए लेकर चामुंडा माता चौराहे के पीछे आ जाओ, नहीं तो ठीक नहीं होगा।


व्यवसायी सुबह सात बजे योग के लिए घर से निकलता है, लेकिन बुधवार को वह नहीं जा पाया। संजय ने बताया कि इसके बाद उसके घर पर एक पर्ची मिली, जिसमें लिखा हुआ है कि आज तू योग करने नहीं गया, नहीं तो आज तेरा आखिरी दिन होता। व्यापारी को जो फोन आए थे, वे प्रियदर्शिनी चौराहा व एसएस गुप्ता हॉस्पिटल के समीप एसटीडी बूथ के निकले हैं। सूत्रों के अनुसार व्यापारी संजय रघुवंशी मार्च-2011 में एक कंपनी के प्रोजेक्ट के तहत माउंट आबू की यात्रा पर गए थे, जहांॅ उन्होंने फोटो खिंचवाए थे। पोस्टर पर छपा फोटो वहीं का है। आशंका है कि व्यापारी से जु़ड़े व्यक्ति ने ही यह हरकत की है।


महाकाल थाना प्रभारी अभिषेक गौतम का कहना है कि व्यापारी संजय मंगलवार रात करीब आठ बजे आए थे। उस समय उन्होंने कहा था कि किसी शरारती तत्व ने उनके लापता हो जाने के पोस्टर क्षेत्र में चस्पा कर उन्हें परेशान किया और शाम को फोन आया, जिसमें उन्हें धमकाया। उनसे लिखित आवेदन देने को कहा। बाद में वे एक एडवोकेट के साथ थाने आए और पाँच लाख स्र्पए माँगे जाने की धमकी की जानकारी भी दी। मामला जॉंच में है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi