Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीएफएल की रोशनी से जगमगाए गाँव

Advertiesment
हमें फॉलो करें सीएफएल की रोशनी से जगमगाए गाँव
नीमच , गुरुवार, 9 जून 2011 (14:33 IST)
मप्र जन अभियान परिषद द्वारा निकाली गई ग्राम विकास यात्रा के दौरान ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। मनासा विकासखंड ग्राम बासनिया एवं जमालपुरा पूर्ण सीएफएल युक्त गाँव बन गए हैं। ग्राम भगौरी, खेड़ली, ग्राम मोखमपुरा एवं सुंडी को भी पूर्णतः सीएफएल युक्त बना दिया गया है। विकासखंड जावद के ग्राम सरोद, बोरखेडी, नीमच विकासखंड अंतर्गत घसुंडी बामनी, पालसोड़ा, ग्वाल तालाब, चैनपुरा भी लगभग 95 प्रतिशत सीएफएल युक्त हो गए हैं। इस दिशा में जन संपर्क कर शतप्रतिशत का कार्य किया जा रहा है। जनअभियान परिषद की जिला समन्वयक डॉ. सुप्रीति यादव ने बताया उक्त गाँव ग्रामीणों के सहयोग से सीएफएल युक्त हुए हैं। -निप्र

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi