Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

होम्योपैथी में है लू के असरकारी उपचार

Advertiesment
हमें फॉलो करें होम्योपैथी में है लू के असरकारी उपचार
लू से बचना है तो सावधानी ज्यादा जरूरी है। धूप से आकर तुरंत पानी पीना या नहाना खतरनाक है। मौसम का तापमान बढ़ने से शरीर का संतुलन बिगड़ जाता है। इस बिगाड़ का शरीर पर आंतरिक दुष्प्रभाव है लू।


तेज बुखार, बेचैनी, असहनीय सिर दर्द, पेशाब न होना या ज्यादा होना, शरीर में जलन, मुंह और गले में सूखापन, तीव्र अवस्था में बेहोशी इसके मुख्य लक्षण हैं। अगर लू लग ही जाए तो होम्योपैथी में इसके असरकारी उपाय हैं।

अगले पेज पर होम्योपैथी उपचार



नैट्रम म्यूर-200-

शरीर में पानी की व्यवस्था कायम रखना ही इस दवा का काम है। पानी कम होने पर मुंह सूखना, सिर दर्द, चक्कर आना, बुखार, बेहोशी आदि में 5 गोली हर एक घंटे में दें, जब तक कि आराम न हो। रोकथाम के लिए दिन में दो खुराक काफी है। धूप में काम करने वाले मजदूर लोगों के लिए यह दवा अमूल्य है।


अलियम सेप्पा-200

शरीर के तापमान की स्थिति बनाए रखना ही इस दवा का मुख्य काम है। रोकथाम के लिए 5 गोली दिन में 2 बार लें। लू लगने पर जैसे तेज बुखार, शरीर में जलन, बेहोशी आदि में 5 गोली हर एक घंटे में दें, जब तक तकलीफ कम न हो।

नेट्रम म्यूर, अलियम सेप्पा 200 की उक्त खुराक के अलावा अन्य बीमारियां होने पर ग्लोनाइन 200, बैलाडोना 200, ब्रायोनिया 200, का उपयोग करें।

समाप्त


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi