एंड्रायड एप्लिकेशन 'दृष्यमान' पर उपलब्ध होंगी विश्व हिन्दी सम्मेलन की झलकियां
10 से 12 सितंबर तक भोपाल में आयोजित होने वाले विश्व हिन्दी सम्मेलन के विभिन्न सत्रों की झलकियां अब एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर देखी जा सकती है।
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विद्यालय, भोपाल द्वारा एक नई एंड्रायड एप्लिकेशन तैयार की गई है, जिसे 'दृष्यमान' नाम दिया गया है। जल्द ही यह एप्लिकेशन गूगल स्टोल पर भी उपलब्ध होगी और एंड्रायड के 2.3 या इससे भी आधुनिक संस्करण पर इसे आसानी से इंस्टॉल भी किया जा सकता है। दृष्यमान के माध्यम से विश्व हिन्दी सम्मेलन के कार्यक्रमों की झलकियों को देखा व सुना जा सकेगा।
इसके अलावा आप इसके माध्यम से ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। स्मार्ट फोन का प्रयोग करने वाला कोई भी व्यक्ति आसानी से इसे अपना सकता है।