Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिन्दी सम्मेलन में मोदी होंगे कड़ी सुरक्षा में

हमें फॉलो करें हिन्दी सम्मेलन में मोदी होंगे कड़ी सुरक्षा में
भोपाल। लाल परेड मैदान पर 10 से 12 सितंबर तक चलने वाले विश्व हिन्दी सम्मेलन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम मेंप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शरीक होने के कारण सम्मेलन स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इधर खंडवा से सिमी के तीन  आंतकियों के फरार होने के कारण भी कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आतंकियों से प्रधानमंत्री और कुछ अन्य नेताओं को खतरा होने की संभावना के चलते यह बंदोस्त किए गए हैं। 
 
इस संबंध में इंटेलीजेंस ब्यूरो द्वारा हाई अलर्ट जारी किया गया है। उधर मिशन डी 72 के अंर्तगत स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की टीप भी भोपाल पहुंच चुकी है, जो तीन दिन पूर्व से ही सुरक्षा व्यवस्था को संभाले हुए है। कार्यक्रम में प्रवेश के लिए भी सीमित लोगों के ही पास दिए गए हैं और बगैर पास के कार्यक्रम स्थल में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
 
इसके अलावा हैंडबैग, पानी की बोतल, कैमरा, डिब्बा या अन्य गैरजरूरी चीजों को कार्यक्रम स्थल पर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। चेकिंग के दौरान यह चीजें पाए जाने पर अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हालांकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल से रवाना होने के बाद प्रदर्शनी में आम लोग भी शिरकत कर सकेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi