Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

13 करोड़ 89 लाख की सौगात बांटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें शिवपुरी
शिवपुरी , मंगलवार, 24 जनवरी 2012 (01:27 IST)
शहर के बाजार में सब्जी, फल या अन्य कोई सामान खरीदने के लिए जा रहे हैं उपभोक्ता इन दिनों कम नापतौल का शिकार हो रहे हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि सब्जी व फल विक्रेता माल सस्ता बताकर उपभोक्ताओं को लूटने का कार्य कर रहे हैं। यहां बताना मुनासिब होगा कि शहर में कम तौलकर लोगों को चपत लगाने का खेल सब्जी मंडी और फल विक्रेताओं द्वारा लगाई जा रही है।


उल्लेखनीय है कि शहर सहित अंचल भर में फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता तथा परचूनी की दुकान पर उपभोक्ताओं को अमानक पत्थर के बांटों से तौलकर जमकर चपत लगाई जा रही है। इस बात की शिकायत समय-समय पर उपभोक्ता द्वारा सामने आती रही है, इसके साथ ही कई दफा तो कम तौल का पता लगने पर उपभोक्ताओं की इन दुकानदारों से आए दिन झगड़े होते रहते हैं, बावजूद इसके इस दिशा में विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता, जिससे ऐसे लोगों के हौसले बुलंद बने हुए हैं और उपभोक्ताओं का जमकर शोषण हो रहा है।




बॉक्स-

आम नागरिक भी हैं परेशान

शहर के बाजारों में सामान खरीदने आए उपभोक्ताओं की मानें तो फल, सब्जी विक्रेताओं द्वारा तौलने के लिए बार-बार परत हटा रखी है और मापदंडों पर बिल्कुल खरे नहीं उतरते। कई विक्रेताओं के पास तो प्रमाणिक बांट नहीं है वे वजनदार पत्थरों से फल सब्जियों तौलते हैं। ग्राहकों के सवाल पर वे उनसे बदसलूकी करने पर भी नहीं चूकते। यही वजह है कि ग्राहक अन्य दुकानों पर जाता है तो वहां भी वह कम नापतौल का शिकार हो जाता है।




बॉक्स-

सफेद पत्थरों के बांटों से तौला जाता है माल

शहर के फल विक्रेताओं, सब्जी मंडी, हाथठेलों तथा परचूनी की दुकानों पर लोहे के बांटों के साथ सफेद पत्थर से बने बांटों का प्रयोग किया जाता है, जिसका प्रमुख कारण सफेद पत्थर वजन में हल्का होता है और इन पत्थरों को आसानी से तराशा भी जा सकता है।




बॉक्स-

नहीं होती कोई कार्रवाई

शहर सहित अंचल भर में दिन दहाड़े सब्जी विक्रेताओं के हाथों लुट रहे हैं, वहीं इस तरह का काम करने वाले फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता सहित अन्य दुकानों पर कभी कोई कार्रवाई आज तक नहीं की है और यही वजह है कि इन लोगों के हौसले बुलंद हो रहे हैं तथा इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है।






इनका कहना है

'सब्जी मंडी के दुकानदार हों या हाथ ठेले वाले, सभी पत्थर से बने बांटों का उपयोग करते हैं। जब इनसे इस बात की शिकायत करते तो हैं तो वे विवाद करने पर उतारू हो जाते हैं।'


संदीप शर्मा

ग्राहक



'इस बात की शिकायत नापतौल विभाग अथवा क्षतिपूर्ति न्यायालय में की जा सकती है। अमानक माप या बांट का उपयोग करने पर 500 अथवा 200 रुपए का जुर्माना होता है।'


मनीष कुमार राठौर

एडवोकेट शिवपुरी।



फोटो- 23 शिव 11

कैप्शन- बाजार में सफेद बांटो से सब्जियो तोलता दुकानदार।




(2)

विश्वशांति एवं विश्व कल्याण धार्मिक आयोजन

20-25 हजार शिवलिंग बनाए जा रहे हैं प्रतिदिन

2 ट्रॉली मिट्टी होगी खर्च

शिवपुरी। भगवान शिव की नगरी कही जाने वाली शिवपुरी में स्थानीय नवाब साहब रोड स्थित ठाकुरबाबा एवं गोपेश्वर महादेव मंदिर हरिजन थाना परिसर में गत 19 से 28 जनवरी तक चलने वाले विश्व शांति, विश्वकल्याण और पारस्परिक सद्भावना का प्रसार करना है।


इस आयोजन के तहत धर्मप्रेमियों द्वारा प्रतिदिन काली मिट्टी से 20-25 हजार शिवलिंगों का निर्माण किया जाता है, साथ ही मूर्तिकार पं. शैलेंद्र शर्मा अयोध्या वाले, मुकेश खेमरिया ठर्रा वाले, दिलीप शर्मा वीलवरा वाले द्वार शिव परिवार की मूर्तियों का निर्माण किया जाता है। इन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा याज्ञिक सम्राट पं. हरिशंकर जैमिनी बमरा वाले के आचार्यत्व में किया जाता है। इन मूर्तियों को अगले दिन प्रात'' + बरच(3ि8) + '' समस्त मूर्तियों का शिवलिंग समेत विसर्जन धार्मिक विधि विधान से बाकड़े हनुमान मंदिर के पास बहते पानी में किया जाता है। इस समूचे आयोजन के मुख्य यजमान पं. सीताराम गौतम, पं. बाबूलाल गौतम, पं. राधावल्लभ गौतम पिपरसमा वाले हैं। इन समस्त मूर्तियों एवं लिंग निर्माण में लगभग 2 ट्रॉली मिट्टी का उपयोग किया जाएगा। प्रतिदिन आयोजन से धर्मप्रेमियों का जुड़ाव बढ़ रहा है। समस्त धर्मप्रेमियों का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है। समस्त धर्म मंदिर परिसर में आकर लिंग निर्माण में योगदान देकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील डॉ. शुकदेव गौतम, डॉ. अवध गौतम, डॉ. घनश्याम गौतम, राजेंद्र सड़ैया, दिनेश वर्मा, अजय गौतम एडवोकेट, नरेंद्र रावत, मंदिर महंत रमेश खैमरिया, अखिलेश गौतम, डॉ. गुड्डू गौतम, चतुर्भुज शर्मा, आशीष गौतम सहित पार्षद प्रदीप शर्मा ने की है।






बॉक्स-

आज हुई विशेष पूजा

नवाब साहब रोड स्थित ठाकुर बाबा एवं गोपेश्वर महादेव मंदिर पर बनाए जा रहे मिट्टी के शिवलिंगों की आज सोमवार को सोमवती अमावस्या के चलते इन शिव-परिवार की विशेष पूजन अर्चना की गई।




फोटो- 23 शिव.7 ,8

कैप्शन- शिव परिवार बनाते भक्तगण तथा मिट्टी से बनाए भगवान शिव परिवार सदस्य।




(3)

कब-बुलबुल होली-डे शिविर आयोजित

शिवपुरी। जिले के खनियांधाना नगर में शासकीय प्राथमिक विद्यालय गरैठा में विगत दिनों कब-बुलबुल होली-डे शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के दौरान स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें कई बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


शिविर संचालक मनोज शर्मा ने बताया कि शिविर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउड के निर्देशनुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर पाठक के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। उक्त शिविर में विकासखंड के विभिन्न शालाओं के सैकड़ों कब-बुलबुलों ने भाग लिया। शिविर में कबो को मोगली की कहानी एवं बुलबुलों को तारा की कहानी सुनाई गई, जिसे कब-बुलबुलों द्वारा बड़े रोचक ढंग से सुना गया। शिविर में प्रथम दिन बच्चों को झंडा गीत, विशाल गर्जना, कबनियम, प्रतिज्ञा, बुलबुलों को बड़ी सलामी का ज्ञान कराया गया, साथ ही संध्या के समय लाल फूल, कलरव का आयोजन किया गया, जिसमें नन्ने-मुन्हे कब बुलबुलों द्वारा नाटक, गीत प्रस्तुत किए गए। इस शिविर में वीपी 6, व्यायाम, प्रार्थना व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कब-बुलबुलों के लिए किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर समापन के बाद नन्ने-मुन्हे कब-बुलबुलों ने हर्ष पूर्वक अपने घरों के लिए प्रस्थान किया, वहीं शिविर के दौरान माध्यमिक विद्यालय प्रधान अध्यापक राकेश भार्गव, हरप्रसाद लोधी, कोमल वंशकार सहित बड़ी संख्या में कब-बुलबुलों ने भाग लिया।




(4)



शिवपुरी।जिले के पिछोर विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित खंडस्तरीय अंत्योदय मेले में सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विमानन विभाग के राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री केएल अग्रवाल ने 16 विभागों की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत 1 लाख 60 हजार से अधिक हितग्राहियों को 13 करोड़ 89 लाख से अधिक की सहायता चैक एवं सामग्री के रूप में प्रदाय की गई।


अंत्योदय मेले में जिला उद्योग केंद्र द्वारा 16 हितग्राहियों के लिए 23 लाख 14 हजार की राशि जिसमें एक हितग्राही को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 7 लाख की बुलोरो जीप प्रदाय की गई। कृषि विभाग द्वारा 2500 हितग्राहियों को 16 लाख 61 हजार की सहायता, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 2 हजार 445 लाड़लियों को 1 करोड़ 46 लाख की राशि के राष्ट्रीय बचत पत्र प्रदाय किए गए। नगर पंचायत पिछोर द्वारा 48 हितग्राहियों को 6 लाख 75 हजार की सहायता, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सहरिया जनजाति के 34 हजार 582 हितग्राहियों को2 करोड़ 39 लाख से अधिक की सहायता, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 5 हजार 207 हितग्राहियों को 3 करोड़ 86 लाख से अधिक की राशि, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गांव की बेटी योजना के तहत 327 छात्राओं को 16 लाख 350 रुपए की राशि और पोस्ट मेट्रिक योजना के तहत 934 छात्र-छात्राओं को 41 लाख से अधिक की राशि प्रदाय की गई। पशुपालन विभाग द्वारा 61 हितग्राहियों को 13 लाख 69 हजार, डीपीआईपी द्वारा1397 हितग्राहियों को 39 लाख से अधिक की राशि, उर्जा विभाग द्वारा 1745 हितग्राहियों को 45 लाख 48 हजार, वन विभाग द्वारा 8 हजार 475 हितग्राहियों को 19 लाख 46 हजार, जिला केंद्रिय सहकारी बैंक द्वारा 205 हितग्राहियों 10 लाख 52 हजार की राशि, शिक्षा विभाग द्वारा 56 हजार 716 छात्र-छात्राओं को साइकल गणवेश एवं छात्रवृत्ति के रूप में 3 करोड़ 19 लाख से अधिक की राशि, उद्यानिकी विभाग द्वारा 1545 हितग्राहियों को 2 लाख 51 हजार से अधिक की राशि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7 हजार 556 हितग्राहियों 62 लाख 43 हजार की राशि राजस्व विभाग द्वारा 36 हजार 890 हितग्राहियों को 10 लाख 85 हजार की सहायता विभिन्न रूपों में प्रदाय कर लाभान्वित किया गया।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi