Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पूरी दुनिया में बुलंद मक़ाम-मुनव्वर राना

हमें फॉलो करें पूरी दुनिया में बुलंद मक़ाम-मुनव्वर राना
, शुक्रवार, 19 सितम्बर 2014 (17:55 IST)
-मुनव्वर राना
हमें ये जानकर बहुत ख़ुशी हुई की दुनिया के पहला और सबसे बड़ा हिंदी न्यूज़ वेब पोर्टल 'वेबदुनिया डॉट कॉम' अपने 15 वर्ष पूरे कर चुका है। वेबदुनिया के बारे में हमनें अभी तक जो ऑब्ज़र्व किया है वो ये है कि : ये राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और प्रादेशिक समाचारों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग करता है! वेबदुनिया फूहड़ता से कोसों दूर रहकर भी पूरी दुनिया में अपना बुलंद मक़ाम बनाए हुए हैं। 
 
मैं अपना लहजा तो तब्दील कर नहीं सकता,
बला से जाए अगर कारोबार जाता है!
 
युवाओं के लिए करियर के अवसरों से लेकर नई टेक्नोलॉजी की बातें, खेलों की ख़बरें, मोबाइल एप्लीकेशन्स की जानकारी इत्यादि बहुत ही अच्छे अंदाज़ में उपलब्ध करवाई जाती है! हिंदी-उर्दू साहित्य, शायरी, व्यंग्य, पुस्तक-समीक्षा वगैरा के लिए बहुत बड़ा स्पेस रक्खा गया है, जो क़ाबिल-ए -तारीफ है! वेबदुनिया टीम की मुख्तलिफ दिवस जैसे हिंदी दिवस के लिए की गई मेहनत सराहनीय है!
 
वेबदुनिया टीम को हमारी ओर से शुभकामनाएं। उम्मीद है आप भविष्य में भी बुलंदी की मंजिलों की ओर अपने क़ाफिले के साथ यूँ ही रवां-दवां रहेंगे!
 
युवाओं के लिए :
बस इतनी इल्तिजा है तुम इसे बर्बाद मत करना,
तुम्हें इस मुल्क का मालिक मैं जीते जी बनाता हूँ !

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi