Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

84 महादेव : श्री नुपूरेश्वर महादेव(47)

Advertiesment
हमें फॉलो करें
एक बार भगवान शंकर का गण नुपूर इंद्र की सभा में पहुंचा। वहां अप्सराएं नृत्य कर रही थी। नुपूर ने काम के वश में आकर उर्वशी को फूल मारा, जिससे उर्वशी क्रोधित हो गई। कुबेर ने क्रोधित होकर नुपूर को मृत्युलोक में गिरने का श्राप दिया। वह पृथ्वी पर गिर पड़ा। तभी मनसा देवी ने प्रकट होकर नुपूर से कहा कि तुम महाकाल वन में जाओ और दक्षिण भाग में स्थित शिवलिंग का पूजन करो। नुपूर तुरंत महाकाल वन में गया और शिवलिंग का पूजन किया।


शिवजी ने प्रसन्न होकर कहा कि नुपूर तुम्हारा कल्याण होगा। नुपूर के पूजन करने से यह शिवलिंग श्री नुपूरेश्वर महादेव के नाम से विख्यात हुआ। मान्यता है कि जो भी मनुष्य शिवलिंग के दर्शन कर पूजन करता है वह सभी रोग व दुखों से मुक्त होता है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi