साल 2012 की सबसे बड़ी खबर सचिन रमेश तेंडुलकर के एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की रही, जो उन्होंने 23 दिसम्बर को ठीक उस समय लिया, जब पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का चयन किया जाना था। सचिन ने संन्यास लेने का ऐलान न तो मैदान पर किया और न ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना बल्ला टांगने की घोषणा की। 23 साल 6 दिन का अंतरराष्ट्रीय करियर तय करने वाले सचिन 150 साल के क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी के रूप में हमेशा याद किए जाते रहेंगे। पिछले 9 महीनों में वनडे में नाकामी और 39 साल की उम्र के आते-आते उनके लगातार खराब प्रदर्शन ने ही सचिन पर संन्यास लेने का दबाव बनाया होगा।
क्या सचिन तेंडुलकर को संन्यास लेने में देर की?