Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इन कारों ने 2014 में जीता लोगों का दिल...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Automobile
ऑटोमोबाइल की दुनिया में इस साल कई बेहतरीन कारों ने एंट्री की। इसमें जानते हैं कौनसी बनी टॉप कार्स। कारों और मोटरसाइकिलों का नामांकन विभिन्न मापदंडों के आधार पर किया गया। इनमें कारों के लुक, प्राइस एवरेज, स्टाइलिंग, कार में आरामदेहता, सुरक्षा, प्रदर्शन के आधार पर ये कारें टॉप कारें कही जा सकती है। इसमें सबसे पहले नंबर पर है हुंडई एलीट आई 20। इस कार ने इस वर्ष का कार ऑफ द ईयर भी अपने नाम किया। इस कार को वोटिंग के आधार पर यह ताज मिला है।

हुंडई ने अपनी इस कार सितंबर में भारत में लांच किया था। कंपनी ने इस फुल साइज हैचबैक कार को 4.89 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया है। सेडान की ही तरह हुंडई एलिट आइ 20 को कंपनी के पॉपुलर फ्लुडिक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस प्लेटफार्म के चलते के कारण यह कार लोगों की पसंद बनी।

एलिट आई 20 पेट्रोल और डीजल दोनों में वैरिएंट में कंपनी ने लांच किया। पेट्रोल इंजन में 1.2 डुअल वीटीवीटी कप्पा है जो 18.60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। डीजल इंजन दूसरी पीढ़ी का यू 21.4 सीआरडीआई है जो प्रति लीटर 22.54 किलोमीटर का माइलेज देता है। यह बी सैगमेंट की प्रीमियम हैचबैक कार है जो लुक में सेडान जैसी लगती है। इसके इंटीरियर और एक्सटिरियर दोनों पर कंपनी ने बहुत ध्यान दिया।

इसके सभी वेरियंट्स में पावर विंडोज, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, एमपी 3 प्लेयर के साथ 2डीन रेडियो, स्पीकर्स तथा इलेक्टिकली एडजस्टेबल मिरर आदि फीचर्स दिए गए हैं। इनके अलावा क्रोम हेडलाइटेड डोर हेंडल्स, स्मार्ट की तथा अलॉय व्हील जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
अगले पन्ने पर, सियाज पर आया लोगों का दिल...

इस साल मारुति की सियाज को लेकर सबसे ज्याद क्रेज देखने को मिला। दिल्ली में आयोजित ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस कार की झलक दिखाई। इसके बाद से ही सियाज पर लोगों को दिल आ गया था। इसे अक्टूबर में 6.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा गया।

webdunia
प्रीमियम सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने के लिए मारुति ने इस कार को लांच किया। इस कार को गेम चेंजर माना गया। सियाज के पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर K-Serie1400 सीसी पेट्रोल इंजिन है और डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर मल्टीजेट 1300 सीसी DDiS इंजिन लगा है। इसका इंटीरियर बहुत हद तक एर्टिगा से मिलता है।

बेज रंग पर सिंगल टोन काफी रिच लुक देता है। जगह के मामले में यह कार दूसरी कारों से अधिक स्पेशियस है।  क्लाइमेट कंट्रोल, कंपनी फिटेड ब्लूटूथ लैस म्यूजिक सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, कूल ग्लोव बॉक्स, फ्रंट और रियर डोर पॉकेट्स और टॉप एंड मॉडल में लेदर अपहोल्स्टरी ऑप्शन भी दिया गया है।

सियाज़ की डिजाइन सुजुकी ऑथेंटिक कॉंसेप्ट पर बनी है। शॉर्प लुक वाली यह कार ईंधन किफायत के लिहाज से काफी बेहतर है और इसके हाई माईलेज के दावे का कुछ हद तक समर्थन करता है। हालांकि कुछ कंपनी ने क्लच ऑपरेशन सिस्टम के खराब पुर्जे को बदलने के लिए दिसंबर में 3,796 कारें वापस भी मंगाई थीं।
अगले पन्ने पर, होंडा सिटी का क्रेज...

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी की इस कार को बाजार में माइलेज वाली कार के रूप में माना जाता है। कंपनी ने इस कार का डीजल मॉडल जनवरी में लांच किया था। कंपनी ने जैक प्रीमियम के नई मॉडल हैचबैक के साथ भारतीय बाजारों में लांच किए।

webdunia
एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में बनने और बिकने वाली कारों की सूची तैयार की गई, जिसमें सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार के रूप में होंडा ने स्थान बनाया। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार होंडा सिटी की डीजल इंजन कार एक लीटर में 26 किलोमीटर की माइलेज देती है।

2014 में होंडा सिटी ने नई जनरेशन कुल 12 वैरिएंट्‍स बाजार में उतारे थे। इनमें ई, एस, एसवी, वी, वीएक्स खास हैं। पेट्रोल तथा डीजल दोनों पर ये वैरिएंट जबकि इसके पेट्रोल वेरियंट में 2 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरियंट भी जो वी तथा वीएक्स के नाम से आए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi