Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत में 2014 में ट्‍वीटर पर ये रहे हिट

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत में 2014 में ट्‍वीटर पर ये रहे हिट
, बुधवार, 31 दिसंबर 2014 (13:13 IST)
‍ट्‍विटर पर इस वर्ष विभिन्न मुद्दों के लिए ट्‍वीट किए गए। जानिए इस वर्ष किस हैशटेग से किए गए ट्वीट
 
1. #Mufflerman : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मफलरमैन के रूप में ट्वीटर को अपना मजाक का सुपरहीरो मिला। यह हैशटेग अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक और रहन-सहन की स्टाइल से उपजा और बहुत प्रसिद्ध हुआ,  लेकिन इस हैशटेग के विषय में सबसे खास बात यह रही कि आम आदमी पार्टी ने इसे सकारात्मक तौर पर लिया अपने फेसबुक पेज पर इसका इसका इस्तेमाल भी किया।

अगले पन्ने पर, फराह का हैप्पी न्यू ईयर...
 
 
 
  

2. #HNYBestFilmEver : यह हैशटैग काफी बडे पैमाने पर इस्तेमाल हुआ क्योंकि इस फिल्म की गुणवत्ता को लेकर  हमेशा सवाल खडे किए गए और ऐसा माना गया कि अपनी स्टारकास्ट और रिलीज टाइमिंग की वजह से ही इस फिल्म ने भरपूर बिजनेस किया।
webdunia


 

 
फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर पर बने इस हैशटेग को ट्वीटर पर व्यंग्य के रुप में उपयोग किया गया। यह हैशटैग उन सभी लोगों के लिए एक संयुक्त मंच बना जिन्हें इस फिल्म की खामियों के विषय में संक्षिप्त चर्चा करनी थी। 
 
3. #Makeinindia : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मेक इन इंडिया नारा ट्वीटर पर खूब चर्चा में रहा। इसे लेकर विभिन्न  प्रकार के  ट्वीटस लंबे समय तक पोस्ट होती रहीं। इस हैशटेग के विषय में खास बात यह थी कि प्रधानमंत्री मोदी के इस नारे के पक्ष में जबरद्स्त पोस्ट की गयीं थी।

webdunia
सारी पोस्ट गंभीर थी और प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को आगे बढाने का काम कर रहीं थी। विषय में छुपा संदेश और प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता इस हैशटेग के अत्यधिक इस्तेमाल का कारण बनें। 
अगले पन्ने पर, ब्लैक मनी...
 
 

4. #BlackMoney : भारतीय काले धन को विदेशों से वापस लाने जैसे मुद्दे को राजनैतिक लाभ के लिए अपनाने की वजह से यह व्यंग्य का विषय बना।  मामला इसलिए उलझता गया क्योंकि देश में जब इस तरह के असंभव विषय चर्चा का विषय बनते हैं, यह साफ नहीं होता कि धन कौन छुपा रहा है, कौन और कैसे इसे वापस ला रहा है।

webdunia
इस तरह इस  गैरजिम्मेदाराना मुद्दे ने सोशल मीडिया पर खासी लोकप्रियता हासिल की क्योंकि आम जनता के मन में अनगिनत सवाल थे  जिनके जवाब कहीं नही थे।  काले धन के मुद्दे ने कई दिनों तक लोगों का भरपूर मनोरंजन किया जिसमें आम लोग ट्वीटर के इस्तेमाल से अपने विचारों को सामने लाए।
 
 
5. #Blackberry : कभी अभिजात्य वर्ग की निशानी माने जाने वाले ब्लैकबेरी ब्रांड ने इस साल 'ब्लैकबेरी पासपोर्ट' नाम का मोबाइल मार्केट में उतारा जिसकी कीमत 49,990 रुपए थी।

webdunia
इस ब्रांड की गिरती मार्केट वैल्यू के हिसाब से यह कीमत मजाक का विषय बनी और ट्वीटर पर  खास चर्चा में रही। 
अगले पन्ने पर, मोदी का स्वच्छ भारत अभियान...
 
6. #MyIdeaofSwachhBharat : प्रधानमंत्री मोदी के  स्वच्छता अभियान को इस्तेमाल करके बने इस हैशटेग को कई तरीके से इस्तेमाल किया गया।

webdunia
 इसने अच्छे, बुरे, संभव, बिना काम के और मजाकिया विचारों को जन्म दिया जो ट्वीटर पर लगातार पोस्ट किए गए। इन सभी पोस्ट में सफाई अभियान को प्राथमिकता दी गई लेकिन उपाय काफी भयानक, मजेदार या असंभव थे जैसे सफाई अभियान के तहत बलात्कारियों को फांसी, चेतन भगत के उपन्यासों को टॉयलेट पेपर्स के तौर पर इस्तेमाल करना या वाइन शॉप में बोतलें खाली करने की इच्छा। 

7. #KashmirFloods : सितंबर महिने में कश्मीर में आई भयानक बाढ के प्रकोप के दौरान और बाद तक चलने वाले राहत कार्यो के लिए इस हैशटेग का उपयोग किया गया।

 
काफी बडे पैमाने पर तबाही लाने वाली बाढ में बचे हुए लोगों के लिए बचाव कार्य और सहायता के लिए इस हैशटेग का उपयोग बडे पैमाने पर किया गया साथ ही साथ बाढ के बाद हुई राजनीति और सांप्रदायिक मतभेद भी इस हैशटेग के साथ उभर कर आए। 
अगले पन्ने, आईपीएल की भी रही धूम 
 
 

8. #Results2014 : साल 2014 में भारत में लोकसभा के लिए आम चुनाव संपन्न हुए। यह भारतीय इतिहास का सबसे लंबा चुनावी दौर था और करोडो लोगों ने अपने वोट डाले। 

webdunia
राजनैतिक हलचल और मतदान के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ इस हैशटेग का जमकर इस्तेमाल किया गया। इस हैशटेग के साथ चुनाव परिणाम संबंधी भावनाएं उभर कर आयीं। राजनैतिक दलों के विषय में खुलकर ट्वीट्स की गयीं। 

9. #IPL7 : इस हैशटेग की अत्यधिक इस्तेमाल के पीछे मौका था IPL क्रिकेट मैचों की श्रंखला।  मैच के 20-20 फ़ॉरमेट में आयोजित इस प्रतियोगिता में आठ टीमें खेलीं और उनके प्रशंसको की भावनाएं इस हैशटेग के साथ बाहर आयीं।

 
जोश और प्यार से भरे प्रशंसकों ने अपनी ट्वीट्स इस हैशटेग के साथ जमकर पोस्ट कीं। 
 
 
10. #QuitAAP : 'झाडू कैसी भी हो, ज्यादा दिन नहीं चलती' जैसी ट्वीट्स के साथ आम जनता के गुस्से का शिकार बनी, अरविंद केजरीवाल की पार्टी 'आम आदमी पार्टी' के लिए जबरदस्त ट्वीट्स की गईं।


webdunia

 
दिल्ली विधानसभा में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इस पार्टी की जिम्मेदारियों से भागने की नीति लोगों के गले नहीं उतरी और इसे जनता के गुस्से का भाजन बनना पडा। ट्वीटर पर इस हैशटेग के साथ आम आदमी पार्टी और खासकर केजरीवाल के विषय में विभिन्न मुद्दे उठाए गए। दिल्ली का भगोडा, आप का अंतिम संस्कार और  आप की खुलती पोल जैसी ट्वीट्स के साथ आप पार्टी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की गई। 
 
#DhoniRetires : महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अचानक की गई घोषणा ने क्रिकेट प्रेमियों और उनके प्रंशसकों को सकते में डाल दिया। लोगों के दिलों में उमड़े भावनाओं के  सैलाब को सहारा मिला सोशल मीडिया का जिस पर #DhoniRetires हैशटेग के साथ जबरदस्त ट्वीट्स की गईं। यह हैशटेग सबसे ज्यादा विभिन्नताओं वाली ट्वीट्स के साथ इस्तेमाल किया गया जिसमें धोनी की प्रंशसा, उनकी कमाल की खेल शैली, कप्तानी, उनके कैरियर की शुरुआत का समय, और टीम पर उनके निंयत्रण जैसी ट्वीट्स प्रमुख रहीं।
 
 
 
 
 
 
  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi