Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेरे हिस्से आई अम्मा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें आमीन आलोक श्रीवास्तव की रचनाएं वेबदुनिया साहित्य ग़ज़ल गीत कविताएं हिन्दी कविता Aameen Ghazal Alok Shrivastava
, गुरुवार, 18 सितम्बर 2014 (10:19 IST)
आलोक श्रीवास्तव की रचना -2 

धूप हुई तो आंचल बनकर कोने-कोने छाई अम्मा,
सारे घर का शोर-शराबा, सूनापन, तन्हाई अम्मा.
 
उसने ख़ुद को खोकर मुझमें एक नया आकार लिया है,
धरती, अंबर, आग, हवा, जल जैसी ही सच्चाई अम्मा.
 
घर में झीने-रिश्ते मैंने लाखों बार उधड़ते देखे,
चुपके-चुपके कर देती है, जाने कब तुरपाई अम्मा.
 
सारे रिश्ते-जेठ-दुपहरी, गर्म-हवा, आतिश, अंगारे,
झरना, दरिया, झील, समंदर, भीनी-सी पुरवाई अम्मा.
 
बाबूजी गुजरे; आपस में सब चीजें तक्सीम हुईं, तब-
मैं घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से आई अम्मा.

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi