मप्र की प्रोन्नात एवं गैर-प्रोन्नत शिक्षा गारंटी शालाओं में कार्यरत गुरुजी/पर्यवेक्षक एवं मप्र शासन के तत्कालीन औपचारिकेतर शिक्षा केंद्रों के पर्यवेक्षकों/अनुदेशकों के लिए पात्रता परीक्षा-08 (संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-3) हेतु व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आवेदन आमंत्रित।
शैक्षणिक योग्यता : उच्चतर माध्यमिक प्रमाण-पत्र परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 जुलाई-08
परीक्षा की तिथि : 31 अगस्त-08
विस्तृत विवरण के लिए 9 से 15 जून-08 का 'रोजगार और निर्माण' देखें या वेबसाइट www.vyapam.nic.in पर लॉग ऑन करें।