पंजाब में बेहतर उत्पादन क्षमता वाली छह फसलों की नौ किस्मों को जारी किए जाने का निर्णय लिया गया है।
राज्य में फसलों की किस्मों को स्वीकृति देने वाली समिति की एक मार्च को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में हुई बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद नई किस्मों को जारी किए जाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता राज्य के कृषि निदेशक डॉ. बी. एस. संधू ने की।
बैठक में धान की पूसा 1121, पंजाब बासमती 2, कपास की एलएच 2076, आरसीएच 306 बीटी और आरसीएच 314 बीटी, मक्के की पंजाब स्वीट कार्न (1), गन्ने की सीओएच 119, सूरजमुखी की पीएसएच 569 और दाल की माश 114 किस्मो को जारी करने का निर्णय लिया गया।
विश्वविद्यालय के शिक्षा विस्तार निदेशक एन. एस. मलही ने मंगलवार को यहाँ बताया कि इन बेहतरीन किस्मों को राज्य के लिए जारी किए जाने के साथ ही अब तक विश्वविद्यालय की ओर से कुल 554 किस्मों को जारी किया जा चुका है।