अकबर-बीरबल के रोचक और मजेदार किस्से : पंडित जी
Akbar Birbal Story Pandit jiशाम ढलने को थी। सभी आगंतुक धीरे-धीरे अपने घरों को लौटने लगे थे। तभी बीरबल ने देखा कि एक मोटा-सा आदमी शरमाता हुआ चुपचाप एक कोने में खड़ा है। बीरबल उसके निकट आता हुआ बोला, 'लगता है तुम कुछ कहना चाहते हो। बेहिचक कह डालो जो कहना है। मुझे बताओ, तुम्हारी क्या समस्या है?’
मोटे व्यक्ति ने बीरबल से क्या कहा....
वह मोटा व्यक्ति सकुचाता हुआ बोला, 'मेरी समस्या यह है कि मैं पढ़ा-लिखा नहीं हूं। मैंने अपनी शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया जिसका मुझे खेद है। मैं भी समाज में सिर उठाकर सम्मान से जीना चाहता हूं। पर अब नहीं लगता है ऐसा कभी नहीं हो पाएगा।’'
नहीं कोई देर नहीं, ऐसा जरूर होगा यदि तुम हिम्मत न हारो और परिश्रम करो। तुममें भी योग्यता है' - बीरबल ने कहा।'
लेकिन ज्ञान पाने में तो सालों लग जाएंगे' - मोटे आदमी ने कहा- 'मैं इतना इंतजार नहीं कर सकता। मैं तो यह जानना चाहता हूं कि क्या कोई ऐसा तरीका है कि चुटकी बजाते ही प्रसिद्धि मिल जाए।’
मोटे को प्रसिद्धि पाने का क्या रास्ता बताया बीरबल ने...