Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Akshaya Tritiya Pooja Vidhi : अक्षय तृतीया पूजा की इससे सरल विधि आपको कहीं नहीं मिलेगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Akshaya Tritiya Pooja Vidhi : अक्षय तृतीया पूजा की इससे सरल विधि आपको कहीं नहीं मिलेगी
इस साल बैसाख महीने में अक्षय तृतीया 7 मई 2019 को मनाई जाएगी। जानिए पूजन की सरलतम विधि 
 
* व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में सोकर उठें।
 
* घर की सफाई व नित्य कर्म से निवृत्त होकर पवित्र या शुद्ध जल से स्नान करें।
 
* घर में ही किसी पवित्र स्थान पर भगवान विष्णु की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।
 
* निम्न मंत्र से संकल्प करें :-
 
ममाखिलपापक्षयपूर्वक सकल शुभ फल प्राप्तये
भगवत्प्रीतिकामनया देवत्रयपूजनमहं करिष्ये।
 
* संकल्प करके भगवान विष्णु को पंचामृत से स्नान कराएं।
 
* षोडशोपचार विधि से भगवान विष्णु का पूजन करें।
 
* भगवान विष्णु को सुगंधित पुष्पमाला पहनाएं।
 
* नैवेद्य में जौ या गेहूं का सत्तू, ककड़ी और चने की दाल अर्पण करें।
 
* अगर हो सके तो विष्णु सहस्रनाम का जप करें।
 
* अंत में तुलसी जल चढ़ा कर भक्तिपूर्वक आरती करनी चाहिए। 
 
* इस दिन उपवास रखें। 
 
* मिट्टी की छोटी मटकी में पानी भरकर रखें, उस पर खरबूजा रखें और उसकी पूजा करने के बाद किसी भी सुहागन स्त्री को दान करें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षय तृतीया पर अवश्‍य पढ़ें धन की देवी का प्रिय श्री महालक्ष्मी अष्टकम् स्तोत्र, मिलेगा अपार धन का आशीष