Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

9/11 के बाद दुनिया कैसे बदली!

हमें फॉलो करें 9/11 के बाद दुनिया कैसे बदली!
* हमलों के बाद शुरू हुई सैनिक कार्रवाई में पहले अमेरिकी सैनिक थे इवैंडर अर्ल एंड्रयूज। अफगानिस्तान में कार्रवाई में सहायता के लिए कतर में हवाई पट्टी बनाने के दौरान लिफ्ट दुर्घटना में वे मारे गए थे।

* अमेरिका के नेतृत्व में शुरू हुई कार्रवाई के बाद कम से कम सवा लाख आम नागरिक मारे गए।

* अमेरिका के ज्यादातर मुसलमान कहते हैं कि 9/11 के बाद से अमेरिका में एक मुसलमान का होना ज्यादा मुश्किल है। लेकिन, उनमें से 48 प्रतिशत व 32 प्रतिशत लोगों का मानना है कि अमेरिकी या तो मित्रवत रहते हैं या निष्पक्ष रहते हैं। सिर्फ 16 प्रतिशत इससे उलट सोचते हैं।

* इराक में 35 लाख लोग अब भी विस्थापित हैं। लाखों इराकियों ने अपना देश भी छोड़ दिया।

* वर्ष 2010 में ये आकलन किया गया कि 28 प्रतिशत इराकी बच्चे मानसिक सदमे के बाद की परेशानी से जूझ रहे हैं और उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है।

* 9/11 के बाद इराक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में 255 पत्रकार मारे गए।

* अमेरिका ने इराक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में युद्धों पर 3.2 से 4 खरब डॉलर तक खर्च किया है।

* अफगानिस्तान में अक्टूबर 2001 में अमेरिकी कार्रवाई के बाद से प्रतिवर्ष मृत्युदर 12 हजार पहुँच गई। युद्ध के कारण मौतों की संख्या ज्यादा है, जबकि तालिबान के कार्यकाल में मौतें कम होती थी।

* वर्ष 2004 से अफगानिस्तान की तुलना में पाकिस्तान में हथियारबंद संघर्ष के दौरान ज्यादा लोग मारे गए। अमेरिकी ड्रोन हमले में करीब 2 हजार लोग मारे गए, जिनमें कई आम नागरिक भी हैं।

* सितंबर 2011 के आरंभ तक इराक में 4792 गठबंधन सैनिकों की मौत हुई। जबकि, अफगानिस्तान में 2702 मौतें हुई।

* न्यूयॉर्क के डब्ल्यूटीसी टॉवर्स के पास घटना के बाद 1506124 टन मलबा मिला।

* दुनियाभर में 11 सितंबर हमले से जुड़े मामलों में बीमा कंपनियों को 40.2 अरब की राशि का भुगतान करना पड़ा।

* 9/11 के हमले के एक साल के भीतर न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट और न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट में मारे गए लोगों की विधवाओं को प्रत्येक को दस लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया गया।

* 9/11 की घटना के बाद न्यूयॉर्क शहर की बुनियादी सुविधाओं से लेकर साफ सफाई में कुल 95 अरब डॉलर का नुकसान हुआ।

* 9/11 के कारण अमेरिकी हवाई क्षेत्र को बंद करने और कई तरह की अन्य पाबंदियों के कारण एयर ट्रैफिक के राजस्व को 10 अरब डॉलर का नुकसान हुआ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi