वर्ष 2001 के 11 सितंबर के दिन अमेरिका पर हुए आतंकवादी हमले में ध्वस्त वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की जगह पर बने स्मारक को आज सुबह 10 बजे लोगों के लिए खोल दिया गया।
हमले की 10वीं बरसी पर भारी सुरक्षा के बीच खोले गए इस स्मारक स्थल में करीब 200 बलूत के पेड़ लगे हैं और यह करीब आठ एकड़ में फैला हुआ है। यहां एक-एक एकड़ के दो जलाशय बनाए गए हैं जो ठीक उसी जगह पर खड़े हैं जहां ट्विन टॉवर खड़े थे।
इन जलाशयों के किनारे लगाई गई कांस्य पट्टिका पर उन सभी 2977 लोगों के नाम लिखे गए हैं, जो न्यूयार्क, पेनसिल्वेनिया और पेंटागन में हमलों का शिकार हुए। इस सूची में उन छह लोगों के नाम भी शामिल किए गए हैं, जो वर्ष 1993 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले में मारे गए थे।
लॉस वेगास से यहां आई एक शोधार्थी लौरा पजार ने कहा कि यह बिलकुल वास्तविक सा लग रहा था। अंदर जाते ही हमें 10 साल पुराने दृश्य याद आने लगे। पजार की तरह ही यहां आए सैकड़ों लोगों ने हमले में मारे गए लोगों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी। (भाषा)