-वेबदुनिया डेस्क
अमेरिका में चुनाव का नतीजा घोषित ही बराक ओबामा के मूल देश केन्या में जीत के जश्न शुरू हो गए हैं। ओबामा के केन्याई रिश्तेदार खुशियाँ मना रहे हैं।
ओबामा के सौतेले भाई मालिक ओबामा ने कहा कि सभी लोग काफी खुश और उत्साहित हैं।
हम जीत की तैयारियों में जुट गए हैं। ओबामा के पिता का जन्म केन्या में हुआ था। किसुमु शहर में ओबामा समर्थकों की तादाद काफी अधिक है।