Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अलगाववादियों को ओबामा से उम्मीद

हमें फॉलो करें अलगाववादियों को ओबामा से उम्मीद
अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में बराक ओबामा के चुने जाने से कश्मीर के अलगाववादियों को इस बात की उम्मीद जगी है कि उनके निर्वाचन से दशकों पुराने कश्मीर समस्या का जल्द ही कोई समाधान निकल आएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में ओबामा के निर्वाचन का स्वागत करते हुए हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि हम कश्मीर समस्या के समाधान में अमेरिका की भूमिका देखते हैं और उम्मीद करते हैं कि ओबामा अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे।

अलगाववादियों के प्रस्तावित जामिया मस्जिद मार्च से पहले आज सुबह से घर में नजरबंद ‍किए गए मीरवाइज ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि ओबामा चुनाव अभियान के दौरान कश्मीर समस्या के समाधान के संबंध में दिए गए अपने उत्साहवर्द्धक बयान को अमली जामा पहनाएँगे।

बहरहाल हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि ओबामा का अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में चुना जाना ऐतिहासिक घटना है और हम उम्मीद करते हैं कि वे ऐतिहासिक परिदृश्य में कश्मीर समस्या के समाधान के लिए अपने पद का उपयोग करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi