- वेबदुनिया न्यूज
अमेरिका के 44वें और पहले अश्वेत राष्ट्रपति बनने के तुरंत बंद ग्रांट पार्क शिकागो से बराक ओबामा का लाइव प्रसारण हुआ और इस प्रसारण में उन्होंने अपने दिल की बात हजारों समर्थकों के सामने कही। इस प्रसारण के मुख्य अंश इस प्रकार रहे
* मैं अपनी इस जीत पर सभी साथियों का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें धन्यवाद
* अमेरिका में सालों बाद पहली बार आम आदमी की जीत हुई
* मेरी जीत पूरे अमेरिका की जीत है
* मैं मौजूदा हालातों और चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूँ
* मैं जॉन मैक्केन के साथ मिलकर अमेरिका की प्रगति के लिए काम करूँगा
* आने वाले वक्त में अमेरिका की पूरी तस्वीर बदलने की कोशिश होगी
* अमेरिका का 44वाँ राष्ट्रपति अब एक आम आदमी होगा