-वेबदुनिया डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में अपनी हार तय होते ही रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन ने बराक ओबामा को फोन पर बधाई दी और अपनी हार स्वीकार की।
फीनिक्स में नतीजों के साफ होते ही अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए मैक्केन ने कहा कि उन्होंने बराक ओबामा को फोन पर जीत की बधाई दी है और चुनाव में अपनी हार मान ली है।
मैक्केन ने ओबामा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने लोगों को अपनी बातों और काम से प्रभावित किया। मैक्केन ने पहली बार किसी अश्वेत का राष्ट्रपति पद पर चुना जाना समूचे अमेरिका के लिए खास पल बताया।
मैक्केन ने ओबामा की नानी के निधन पर भी दुख जताया और कहा कि उन्हें अफसोस है कि वह ओबामा की जीत नहीं देख सकीं। मैक्केन ने अमेरिकी नागरिकों से ओबामा को समर्थन देने और अमेरिका की तरक्की के लिए काम करने की अपील की।