Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

...और बुश फरमा रहे हैं आराम

Advertiesment
हमें फॉलो करें ...और बुश फरमा रहे हैं आराम
अमेरिका में चार नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए जहाँ रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है वहीं सत्ता के शीर्ष पर बैठा शख्स इस शोर-शराबे से दूर कैंप डेविड में आराम फरमा रहा है! सीएनएन न्यूज के मुताबिक यह शख्स कोई और नहीं बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश हैं।

पिछले शुक्रवार से लेकर पूरे सप्ताह श्री बुश को कहीं भी अपने पार्टी उम्मीदवार जॉन मेकेन के लिए प्रचार में हिस्सा लेते नहीं देखा गया। पत्रकारों द्वारा इस बारे में जिज्ञासा जाहिर करने पर व्हाइट हाउस की प्रवक्ता डाना पेरिनो ने कहा कि दरअसल राष्ट्रपति इस समय देश के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती बने आर्थिक संकट से निपटने के उपाय कर रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने पार्टी के लिए चंदा जुटाने के किसी कार्यक्रम में भी हिस्सा नहीं लिया।

वहीं श्री बुश के प्रेस सचिव टोनी फ्रेटो ने सफाई पेश करते हुए कहा कि दरअसल बात यह है कि ऐसे समय में जबकि रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के दो दिग्गज जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं बुश उनके बीच आकर लोगों में किसी तरह का भ्रम पैदा नहीं करना चाहते।

व्हाइट हाउस की ओर से चाहे जो दलील दी जाए पर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अपनी नीतियों के कारण खासे अलोकप्रिय हो चुके 'लेम डक प्रेसीडेंट' बुश का चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेना रिपब्लिकन के लिए बेहतर ही होगा क्योंकि वे इस समय रिपब्लिकन के लिए एक बोझ के अलावा और कुछ नहीं हैं। ऐसे में बेहतर यही है कि वे चुनाव के समय सार्वजनिक मंचों से अलग रहें। उनकी मौजूदगी रिपब्लिकन का फायदे से ज्यादा नुकसान कर सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi