केन्याई रिश्तेदारों में उत्साह का माहौल
केन्या में राष्ट्रीय अवकाश घोषित
डेमोक्रेट प्रत्याशी बराक ओबामा के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर केन्या में रहने वाले उनके रिश्तेदारों में खुशी का ठिकाना नहीं है। वे आनंदविभोर होकर वे व्हाइट हाउस जाने का गीत गा रहे हैं क्योंकि पहला अफ्रीकी अमेरिकी व्यक्ति राष्ट्रपति चुना गया है।
केन्या के राष्ट्रपति मवाई किबाकी ने ओबामा की जीत की खुशी में गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के दिवंगत पिता के जन्म स्थान पश्चिमी गांव कोगेलो और ओबामा की सौतेली दादी सारा के घर में वहाँ मीडिया और अन्य लोगों की भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है।
हालांकि बुजुर्ग महिलाएँ और कई अन्य रिश्तेदार ओबामा की जीत की खुशियाँ मनाते हुए घर से बाहर आ गए, जहाँ ओबामा को 'धरतीपुत्र' के रूप में देखा जाता है। उन्होंने गीत गाये और नाच भी किया।
ओबामा पूरे अफ्रीका में काफी लोकप्रिय हैं। लोगों ने बुधवार को सारी रात और भोर तक जगकर टीवी पर चुनाव कार्यक्रम देखा। जैसे ही टीवी पर चुनाव परिणाम की घोषणा हुई, लोग केन्या की राजधानी नैरोबी में 'ओबामा...ओबामा' चिल्लाते हुए बाहर आ गए।