दशकों तक रंगभेद के खिलाफ संघर्ष करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अश्वेत उम्मीदवार बराक ओबामा की जीत को महान बताते हुए उनसे अनुरोध किया है कि उन्हें दुनियाभर में गरीबी उन्मूलन और बीमारियों का नामोनिशान मिटाने का काम प्राथमिकता से करना चाहिए।
दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ निर्णायक जंग के पुरोधा मंडेला ने ओबामा को लिखे पत्र में कहा है आपकी जीत ने यह सिद्ध कर दिया है कि दुनिया में किसी भी जगह कोई भी व्यक्ति विश्व को बेहतर बनाने का सपना देखने का दुस्साहस कर सकता है।
उन्होंने लिखा है हम दुनियाभर में शांति और सुरक्षा के लिए आपकी प्रतिबद्धता का स्वागत करते हैं। हमें भरोसा है कि आप अपने कार्यकाल में दुनिया से गरीबी और बीमारी को हटाने का काम एक मिशन की तरह करेंगे।