एक ओर जहाँ अमेरिका में मंगलवार के चुनाव की गहमागहमी है वहीं दूसरी ओर जापान का छोटा-सा तटवर्ती कस्बा पहले से ही डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा की जीत के लिए आश्वस्त होकर जश्न मनाने में मशगूल है। यहाँ कहीं गिटार की धुन पर नाचते-झूमते लोग दिखाई दे रहे हैं तो कहीं मिठाइयों की दुकान में ओबामा के चित्रों वाली मिठाइयाँ बाँटी जा रही हैं।
सबसे ज्यादा आश्चर्य में डालने वाली बात यह है कि इन लोगों का ओबामा के साथ कोई लेना-देना नहीं है बस यदि ओबामा से कुछ मिलता-जुलता है तो वह है यहाँ के मछुआरों के रहने वाले एक कस्बे का नाम। जी हाँ, इस कस्बे का नाम है 'ओबामा'। यही कारण है कि इन लोगों को जैसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के नाम का पता चला, वे सब ओबामा के दीवाने हो गए।
अब इन्हें उम्मीद है कि एक न एक दिन ओबामा अपने हमनाम वाले इस कस्बे में जरूर आएँगे। बताया जा रहा है कि यह जश्न केवल एक-दो दिन से नहीं बल्कि पिछले छह महीनों से मनाया जा रहा है जब से इन लोगों को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इस उम्मीदवार का नाम मालूम पड़ा है।