अमेरिका में डेमोक्रेटक पार्टी के उम्मीदवार बराक ओबामा ने रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन को हराकर पहले अश्वेत अमेरिकी राष्ट्रपति बन कर इतिहास रच दिया है।
ओबामा ने राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 मत का आँकड़ा पार कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। ओबामा ने अब तक 297 मत प्राप्त कर लिए हैं।
हालाँकि मतगणना अभी जारी है इसलिए अभी उनके निर्वाचन की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ओबामा को 270 मत मिलने का आँकड़ा पार करते ही मैक्केन ने अपनी हार स्वीकार करते हुए उन्हें बधाई दी।
इसके तुरंत बाद राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने भी ओबामा को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में अमेरिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।