Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हैप्पी बर्थ डे बिग बी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन जन्मदिन
IFM
अमिताभ बच्चन कई लोगों के लिए भगवान के समान हैं। जब उनका जन्मदिन आता है तो बिग-बी भी शायद इस अवसर को इतने जोर-शोर से नहीं मनाते होंगे, जितने की उनके प्रशंसक।

कोई मिठाई बाँटता है, तो कोई उनकी सलामती की दुआ माँगता है। कोई पूरा दिन अमिताभ की फिल्म देख गुजारता है, तो कोई उनकी पूजा करता है। 11 अक्टूबर का यह दिन फिर आ गया है, जो कई लोगों के लिए विशेष है। भले ही वे अपना जन्मदिन भूल जाए, लेकिन इस खास दिन को वे हमेशा याद रखते हैं।

‘सात हिंदुस्तानी’ से करियर शुरू करने वाले अमिताभ ने आरंभिक असफलता के बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज भी छाए हुए हैं। अमिताभ के समकालीन अभिनेता आज घर पर बेरोजगार बैठे हैं या फिर महत्वहीन भूमिकाएँ निभा रहे हैं, लेकिन 11 अक्टोबर 1942 को जन्मे अमिताभ 70 वर्ष पूरे करने के बावजूद उसी सक्रियता के साथ व्यस्त हैं, जितने अपने जवानी के दिनों में थे।

निर्माताओं की भीड़ अभी भी उनके दरवाजे पर लगती है। उन्हें ध्यान में रखकर रोल लिखे जा रहे हैं। बॉलीवुड में कदम रखने वाले हर युवा निर्देशक के मन में यह सपना जरूर होता है कि उसे एक बार बिग-बी को निर्देशित करने का मौका जिंदगी में जरूर मिले।

पहले ज्यादातर क‍मर्शियल फिल्में जवान किरदार को ध्यान में रखकर ही लिखी जाती थीं। जब अमिताभ उस उम्र को पार कर गए तो फिल्मकारों ने उनकी उम्र को ध्यान में रखकर फिल्म बनाना शुरू कर दिया। कहानी के हिसाब से कलाकारों का चयन नहीं बल्कि कलाकार को ध्यान में रखकर कहानी चुनी या लिखी गई।

कई लोगों का मानना है कि करियर और अभिनय के लिहाज से यह अमिताभ का श्रेष्ठ समय है। ‘जंजीर’ के बाद वे टाइप्ड हो गए थे। स्टार जरूर वे बन गए थे, लेकिन अभिनेता के रूप में उनका पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा था।

वर्तमान में अभिनेता अमिताभ को विविध तरह की भूमिकाएँ निभाने को मिल रही हैं। जवान अभिषेक से बूढ़े अमिताभ अभिनय और स्टार वैल्यू में मीलों आगे हैं।

इतने लंबे समय तक लोकप्रियता शायद ही किसी दूसरे बॉलीवुड के कलाकार को मिली हो। दुनिया के हर कोने में उनके प्रशंसक मौजूद हैं। कितने ही स्टार यह दावा कर ले कि वे नंबर वन हैं, लेकिन अमिताभ जिस ऊँचाई पर हैं, वे उस ऊँचाई का आधा भी नहीं पहुँचे हैं।

बिग-बी, आप इसी तरह करोड़ों लोगों का अपने अभिनय के जरिए मनोरंजन करते रहें। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi