Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अभ्यास मैच में भारत की हार

हमें फॉलो करें अभ्यास मैच में भारत की हार
पोचेफस्ट्रूम (वार्ता) , सोमवार, 21 सितम्बर 2009 (11:13 IST)
कप्तान डेनियल विट्टोरी और तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने चैम्पियन्स ट्रॉफी से पूर्व यहाँ खेले गए अभ्यास मैच में भारत को 103 रन के विशाल अंतर से हरा दिया।

302 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम कभी भी स्कोर के नजदीक पहुँचती नहीं दिखी और 40.3 ओवर में 198 रन बनाकर आउट हो गई।

भारत की ओर से सबसे अधिक 41 रन ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके भी लगाए। नायर के अलावा राहुल द्रविड़ ने 37, सुरेश रैना ने 31 और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 25 रनों का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड की तरफ से बॉन्ड, विट्टोरी और जेकब ओरम ने 2-2 विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज डेरेल टफी और जीतन पटेल को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 301 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करके धोनी के माथे पर चिंता की लकीरें पैदा कर दी।

न्यूजीलैंड के लिए निचले क्रम में नील ब्रूम ने 46 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके पहले मार्टिन गप्टिल (63) और जेसी राइडर (57) ने किवी टीम को मजबूती दी थी।

भारत की ओर से यूसुफ पठान ने 46 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा बेहद किफायती साबित हुए, लेकिन आरपी सिंह, प्रवीण कुमार और ईशांत शर्मा की पेस तिकड़ी खासा महँगा साबित होने के बावजूद कोई भी असर नहीं छोड़ पाई।

आरपी ने अपने आठ ओवरों में 66, प्रवीण ने पाँच ओवरों में 48 और ईशांत ने सात ओवरों में 49 रन लुटा दिए। भारत इस मैच में सचिन तेंडुलकर, गौतम गंभीर और ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह के बिना मैदान पर उतरा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi