सऊदी अरेबिया में नए कानून के अनुसार, महिलाओं को अपनी आँखें ढ़ँक कर रखना अनिवार्य हो सकता है। अगर ये कानून लागू हो जाता है तो महिलाओं को अपने शरीर के साथ-साथ आँखों पर भी पर्दा डालना पड़ेगा। महिलाएँ यूँ भी 'आब्या' नामक काला वस्त्र पहनती है और कुछ जगहों पर अपने चेहरे भी ढ़ाँकती हैं। ऐसा न करने पर उन्हें सजा के साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ता है। यह कानून का सुझाव एक महिला की आँखें देख छेड़छाड़ करने पर दिया गया। सऊदी अरेबिया के कमेटी फॉर प्रमोशन ऑफ वर्चु एंड प्रेवेंशन के अध्यक्ष, शेख मोत्ल्ब अल नबेत का कहना है कि यह प्रस्ताव अभी सुझाव के लिए भेजा जाएगा।