Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उपदेशों से भरी हैप्पी फीट-2

मस्ट वॉच

Advertiesment
हमें फॉलो करें उपदेशों से भरी हैप्पी फीट-2
ND
आईस एज मूवीज की उस तीखी दांतों वाली गिलहरी स्क्राट से काफी हद तक मेल खाती है हैप्पी फीट 2। इसमें विल और बिल की जोड़ी जो भले ही फिल्म में साइड कैरेक्टर्स का काम कर रहे हों, फिल्म को अपने नाम कर लेते हैं। विल और बिल के किरदारों को अपनी आवाज दी है ब्रैड पिट और मैट डेमन ने। 2006 की हैप्पी फीट की इस सीक्वल में राजा पैंग्विन मंबल अपने बेटे को ढूंढने निकाला है।

इसे आवाज दी है एलिजा वुड नेदर ने। असल छोटी सी फेला अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसका मजाक उड़ाती है क्योंकि वो बाकियों की तरह टैप डांस नहीं कर सकता, इस वजह से वो सबको छोड़कर भाग जाता है। बच्चों की इस फिल्म को उपदेशों से भर दिया गया है। फिल्म के सब प्लॉट में मंबल के छोटे बेटे एरिक एक उड़ने वाले पैंग्विन स्वेन यानी हैंक अजेरिया में अपने रोल मॉडल को ढूंढता है जो फिल्म को काफी भारी बना देता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi