कालिदास समझते हो
बहुत दूर रह कर भी पास लगते हो
नजरों से दूर रह कर भी खास लगते हो
हर बार दूसरों का दिया मैसेज भेजते हो
और खुद को कालिदास समझते हो।
* * * * * * *
अब तीन हो गए
संता अपने लिए लड़की देखने गया।
लड़की के बाप ने संता को एकांत में लड़की से 'बात करने' के लिए भेज दिया।
संता की समझ में नहीं आया कि क्या बात करें। बड़ी हिम्मत करके उसने पूछाः बहनजी आप कितने भाई-बहन हो?
लड़की ने ठंडी साँस भर कर जवाब दियाः अभी तक तो दो ही थे, मगर अब तीन हो गए हैं।
* * * * * * *
तू भी लूट ले
संता : यार डॉक्टर पर्चे पर ऐसा क्या लिखता है, जो सिर्फ मेडिकल स्टोर वाले को ही समझ आता है।
बंता : वो लिखता है मैंने तो लूट लिया, तू भी लूट ले?
* * * * * * *
मेरे पास बेटा है
अमीर आदमी : मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, नौकर है, फॉर्म हाउस है। तेरे पास क्या है?
गरीब आदमी : मेरे पास बेटा है, जिसकी गर्ल फ्रेंड तेरी बेटी है।
* * * * * * *
एक बच्चा : म्हारा पापा इतना लंबा है कि वे आसमान में उड़ता हवाई जहाज पकड़ी ले।
दूसरा बच्चा : म्हारा पापा भी इतना ही लंबा है, लेकिन वे ऐसा गेल्या पना नी करे।