Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फैशनेबल होता वसंत

वसंत प्रकृति के यौवन का

Advertiesment
हमें फॉलो करें फैशनेबल होता वसंत
ND
मौसम है। वसंत में जहाँ प्रकृति सरसों की पीली चादर ओढे रंग-बिरंगे फूलों व नन्ही-नन्ही कोपलों से शृंगारित होकर इस खूबसूरत मौसम का आगाज करती है, वहीं प्रकृति की इस मोहक खूबसूरती से प्रेरित होकर फैशनप्रेमी युवा भी नए-नए रंगों व प्रिंट्‌स से सजे फैशनेबल परिधानों के साथ अपने अंदाज में ऋतुराज वसंत का स्वागत करते हैं।

यु वाओं के लिए फैशन दिखावे से कहीं अधिक अपनी पसंद-नापसंद और खुशियों को अभिव्यक्त करने का माध्यम है। यही कारण है कि बदलते मौसम के साथ ही रंगों के रूप में अपनी खुशियाँ व प्रिंट्‌स के रूप में अपनी च्वाइस को दर्शाने के लिए युवा हर सीजन में नित नए फैशन का सहारा लेते हैं। फैशनप्रेमी युवाओं के लिए वसंत नए रंगों व प्रिंट्‌स से रूबरू होने का मौसम है।

इस मौसम में प्रकृति को करीब से देखने पर आप पाएँगे कि फूल, पंछी, पत्तियाँ, आसमान, लैंडस्केप आदि सभी में कई नई आकृतियाँ व रंग छुपे हैं, जिनमें से अपनी पसंद के रंगों व प्रिंट्‌स को चुनकर आप अपना एक बेहतरीन स्प्रिंग फैशन कलेक्शन तैयार कर सकते हैं। इस सीजन में एसेसरीज में हैट और बेल्ट के अलग-अलग आकारों व रंगों के साथ कई नए प्रयोग कर सकते हैं।

वसंत के प्रिंट्‌स : अलग-अलग रंगों के फ्लोरल प्रिंट्‌स हर बार की तरह इस बार भी वसंत में फैशनप्रेमियों की पसंदीदा प्रिंट रहेगी। नए प्रिंट्‌स में इस सीजन में प्लेन फैब्रिक पर बर्ड प्रिंट और डिजिटल प्रिंट को ट्राय किया जा सकता है। फैशन में इस सीजन में भी एब्स्ट्रेक्ट प्रिंट का जलवा बरकरार रहेगा।

वसंत के रंग : वसंत प्रकृति की खूबसूरती का मौसम होता है। वसंत को यदि हम फैशन से जोड़ें तो इस सीजन का सबसे हॉट और सदाबहार रंग पीला है। इसका कूल केनरी शेड लाजवाब है। ग्रास, हनी, इंक, सेंडस्टोन, टिफ्फनी ब्लू, पॉपी, हायसिंथ आदि कई ऐसे कूल शेड्‌स हैं, जिन्हें इस सीजन में आसानी से ट्राय किया जा सकता है।

चूँकि यह मौसम ठंड को अलविदा कहने का तथा गर्मी का स्वागत करने का मौसम है। इसलिए इस सीजन में गर्मी के हॉट कलर यानी कि ह्वाइट की इंट्री होना स्वाभाविक-सा है। ह्वाइट कलर को आप पिंक, ग्रीन, ब्लू, ऑरेंज आदि रंगों के लाइट शेड्‌स के कॉम्बिनेशन के साथ ट्राय कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi