जब तमन्ना ने छुआ दिल को
बदली-सी घुमड़ आई मन में
मस्त झोंके-सी आई हवा
और हौले से गुन-गुनाई-
'हाँ, यही प्यार है...'
जब डोला दिल मासूम एहसास से
चंदा ने छिपाया बदली को बाँहों में
धरती भी सिमटी जब गगन के आगोश में
वृक्ष पर लिपटी लता मुस्कुराई -
'हाँ, यही प्यार है...'
जब यादों ने डाला दिल पर यूँ डेरा
धड़कन के रागों में तेरा बसेरा
तकती है आँखें तेरी राह हरदम
ढलकी जो बूँद, गालों पर बह आई
बोली-'हाँ, यही प्यार है...'