भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि यहाँ क्रिकेट को खेल से अधिक एक धर्म और सचिन को क्रिकेट का भगवान माना जाता है। शहर के युवाओं में बढ़ते क्रिकेट फिवर को जानने के लिए हमने क्रिकेट को लेकर चर्चा की शहर के 50 युवाओं से-
प्र. क्या आप वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं? हाँ - 33 नहीं- 17
प्र. क्या भारतीय क्रिकेट की तिकड़ी (लक्ष्मण, द्रविड़, सचिन) को अब क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए? हाँ - 37 नहीं - 13
प्र. क्या भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है? हाँ - 15 नहीं - 35
प्र. क्या आपको लगता है कि सचिन महाशतक बनाने के दबाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं? हाँ - 20 नहीं - 30
प्र. अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी में विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की लगातार सातवीं हार को क्या आप टेस्ट क्रिकेट का सबसे खराब दौर मानते हैं? हाँ - 30 नहीं -20