Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हॉट विंटर

Advertiesment
हमें फॉलो करें हॉट विंटर
ND
विंटर के आते ही एक नए तरह के फैशन का आगमन हो जाता है और स्कार्व्स, मफलर्स और स्वेटर का चलन जोरों से चालू हो जाता है। इस साल नए ट्रेंड्‌स क्या हैं, इस पर नज़र डालते हैं।

टॉप इट अप
विंटर में कोट्‌स काफी स्टाइलिश और स्मार्ट लगते हैं। उसमें भी भड़कीले रंग काफी अच्छे लगते हैं, जैसे लाल, नारंगी और पर्पल रंग। काले और सफेद रंग के कोट काफी आम हो गए हैं, पर फिर भी हमेशा अच्छे दिखते हैं।

स्कार्व्स
अगर आपका कोट साधारण रंग का है तो उस पर रंग-बिरंगे स्कार्व्स और मफलर्स काफी अच्छे लगेंगे। वूलन मफलर्स काफी ट्रेंडी लगते हैं और साथ ही ठण्ड के मौसम में गर्मी देते हैं। इसके अलावा आप कुर्तों पर मैचिंग स्टोल पहन सकते हैं, इससे केजुअल लुक आसानी से प्राप्त हो सकता है।

एसेसरी
गोल्ड या रेड बेंगल्स अभी काफी पापुलर है, इसके साथ पीले और लाल रंग के बैग्स काफी हटकर दिखते हैं और अन्य लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कभी नहीं चूकते।

बूट्‌स
विंटर में बूट्‌स का अलग ही स्टाइल रहता है। इनमें काला, भूरा और मटमैला रंग काफी अच्छा लगता है। बूट्‌स में काफी वैराइटी भी आती है, एंकल की लंबाई जितने बूट्‌स के साथ- साथ नी की लंबाई तक बूट्‌स उपलब्ध होते हैं। जब भी आप बूट्‌स लेने जाएँ तो क्विल्टिड या लेस वाले बूट्‌स लें, इससे आपके पैर ठण्ड में सुरक्षित रहते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi