लीबिया से लापता 10 हजार से अधिक शोल्डर-माउंटेड मिसाइलें अगले साल लंदन में होने वाले ओलिंपिक खेलों के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं। ये मिसाइलें मुअम्मर गद्दाफी के अपदस्थ होने के बाद से ही लापता हैं। यह खबर ऐसे वक्त आई है, जब ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने खेलों की सुरक्षा के लिए विशाल सैन्य उपस्थिति की घोषणा की है। ब्रिटेन की जाँच एजेंसियों ने युद्धपोत एचएमएस ओशियन को टेम्स में तैनात कर दिया है।
सुरक्षा विशेषज्ञों ने कहा है कि लापता मिसाइलें और घातक रासायनिक हथियार आतंकियों के हाथों लग चुके हैं और आगामी ओलिंपिक खेल के लिए खतरा बन सकते हैं। यदि ये मिसाइलें ओलिंपिक खेलों को निशाना बनाने के लिए चुराई गई हैं तो इंग्लैण्ड को सावधान हो जाना चाहिए। आतंक फैलाने के लिए बनाए गए हथियारों को ओलिंपिक को निशाना बनाने के लिए प्रयोग नहीं करना चाहिए।