यकीनन आपमें से हर लड़की चाहती होगी कि उनकी ड्रेसिंग स्टाइल हो सबसे ज्यादा गॉजियस। तो चलिए इस बार हम आपको कुछ सुपर कुल आइडियाज देते हैं, जिससे आप ड्रेसिंग बजट में भी समाएँगी और सबसे अलहदा दिखने की चाह में पीअर प्रेशर को भी झेल पाएँगी और कॉलेज की मलिका-ए-हुस्न भी कहलाएँगी। तो ध्यान से पढ़िए हमारे ये उपयोगी टिप्स।
टॉप सिंपल, लेकिन फ्लेटरिंग कट वाले इस टॉप को आप जींस, स्कर्ट, केपरी किसी के साथ भी मिक्स एंड मैच कर सकती हैं और दिख सकती हैं खास।
फ्लेटरिंग फ्लोरल स्कर्ट नो डाउट...। कॉलेज के लिए जींस आपका पसंदीदा पहनावा है, लेकिन इस फ्लेटरिंग फ्लोरल स्कर्ट के बारे में आपका क्या ख्याल है।
प्लीटेड स्कर्ट आप इंटर्नशिप इंटरव्यू के लिए जा रही हैं या कॉलेज में केम्पस प्लेसमेंट हो रहे हैं। ड्रेसिंग सेंस से इम्प्रेशन जमाने के लिए लाँग- शॉर्ट प्लीटेट स्कर्ट कैसे रहेंगे।