Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गेमिंग से दौड़ाओ दिमागी घोड़े

Advertiesment
हमें फॉलो करें गेमिंग से दौड़ाओ दिमागी घोड़े
हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक शोध में पता लगाया है कि कम्प्यूटर गेमिंग से दिमाग को फिट रखने में बहुत मदद मिलती है। ये गेमिंग पागलपन से भी बहुत हद तक बचाव करती है। साइबर साइकल की इस स्टडी में कहा गया है कि कम्प्यूटर गेमिंग हर उम्र के लोगों पर सकारात्मक असर डालता है। साइबर साइकल का नया शोध कम्प्यूटर गेमिंग के आलोचकों को जरूर बुरा लग सकता है, लेकिन युवा तो इस स्टडी से जरूर सहमत होंगे। आज हम आपको बता रहे हैं उन गेम्स के बारे में, जो वाकई में आपकी दिमागी क्षमता को बढ़ा सकते हैं।

एज ऑफ एंपायर्स : माइक्रोसॉफ्ट में इजाद किया हुआ एज ऑफ एंपायर्स आज
ND
भी ब्रेन गेमिंग में नंबर वन पर है। इसे खेलते हुए दिमाग को कई जगह बाँटकर इस्तेमाल करना होता है। एक ओर जंग और दूसरी ओर अपनी सभ्यता के लिए आवश्यक संसाधन भी जुटाने होते हैं। अब तक इस गेम के चार वर्जन आ चुके हैं और सभी ऑनलाइन भी खेले जाते हैं। मानसिक क्षमता बढ़ाने के लिए एज ऑफ एंपायर सबसे बेहतरीन गेम है।


चेसमास्टर : यूबीसॉफ्ट का पीसी गेम चेसमास्टर शतरंज खेलना सिखाता है और दिमाग को अच्छी खासी खुराक देता है। चेसमास्टर सीरिज विश्वभर के युवाओं में बहुत पसंद की जाती है। इसमें शतरंज की सारी स्टाइल सीखी जा सकती है। गेम में एक चेस इंजन की मदद से बारीकियाँ सीखी जा सकती हैं। चेसइंजन खेलते समय उसके दिमाग में दर्ज लाखों चालों का उपयोग करता है।

नास्त्रेदमस द लास्ट प्रोफेसी : यह पजल गेम भी काफी लोकप्रिय हो रहा है। नास्त्रेदमस की आखिरी भविष्यवाणी का पता लगाने के लिए कई पहेलियों को सुलझाना होता है। इसमें नास्त्रेदमस की बेटी मेडेलियन के रूप में प्लेयर को नास्त्रेदमस की दी हुई गुत्थियों में दिमाग लड़ाना होता है। इसका क्लू गलियों, कमरों और दीवारों पर भी हो सकता है। इस गेम में कई बार एक्शन भी करना होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi