घोटाला घोटाला
सब जगह है घोटाला
पूरब में घोटाला,
पश्चिम में घोटाला,
उत्तर और दक्षिण में भी घोटाला !!
मार डाला मार डाला
महँगाई ने मार डाला
सब्जी के ऊँचे दाम,
महँगे हैं मोसंबी-आम,
कब मिलेगा बढ़ती कीमतों से आराम??
बेरोज़गारी बेरोज़गारी
गंभीर है ये बीमारी
इंजीनियरिंग करो या वकालत ,
नौकरी नहीं मिल रही करके भी मेहनत !!
गरीबी गरीबी
चारों तरफ फैली ये गरीबी !
खाने को खाना नहीं
जहाँ जगह मिले सोते वही !!
भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचारी
सबसे बड़े ये हैं अत्याचारी
करोगे सिर्फ पैसों से प्यार,
तो कैसे मिटेगा भ्रष्टाचार ??
-Aditi Durkhure
(SGSITS)