चेहरे पर डेंड्रफ : समस्या और समाधान
डेड्रंफ चाहे बालों की हो या चेहरे की, दोनों ही स्थितियों में यह नुकसानदेह होती है। बालों में डेंड्रफ का कारण अमूमन सिर की त्वचा का रुखापन होता है, लेकिन इसके ठीक विपरीत चेहरे पर डेंड्रफ का कारण त्वचा का अत्यधिक तैलीय प्रवृत्ति का होना है। इसके चलते यीस्ट की ओवरग्रोथ (मलासिजिया) हो जाती है और त्वचा पर खुजली चलने से लाल चकत्ते बन जाते हैं। ठं डे मौसम में यह समस्या अधिक बढ़ जाती है, जिससे नाममात्र की खुरचन से ही चेहरे की त्वचा डेंड्रफ के रूप में निकलने लगती है। इस स्थिति को चिकित्सकीय भाषा में सिबोरिक डर्मेटाइटिज कहते हैं। आमतौर पर त्वचा में जिन स्थानों पर तेल का अधिक रिसाव होता है, वहाँ डेंड्रफ पाई जाती है। आँखों की पलकें, आईब्रो, कान के भीतर और पीछे की ओर तथा अंडरआर्म्स में इस तरह की डेंड्रफ देखी जा सकती है। कारण तैलीय त्वचा, तनाव, मौसम परिवर्तन, थकान, एल्कोहॉल युक्त लोशन का प्रयोग करना आदि सिबोरिक डर्मेटाइटिज के प्रमुख कारण हैं। उपचार चेहरे पर डेंड्रफ होने की स्थिति में उसे नजर अंदाज न करें तथा चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार एंटी फंगल क्रीम का उपयोग करें तथा मेडिकेटेड शैंपू से बाल धोएँ। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपचार भी कर सकते हैं। यहाँ हम आपके लिए लेकर आए हैं चेहरे की डेंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए फेस पैक - एक कप दही में एक चम्मच भीगोकर पिसे गए मैथीदाने, एक चम्मच नीम पावडर व चुटकीभर हल्दी मिलाएँ। अब इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर कम से कम आधे घंटे के लिए चेहरे पर लगाकर रखें। उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लीजिए।