फायदा
एक रात संता को सपने में उसका दोस्त बंता उधारी के रुपए लौटाने आया।
तभी उसकी पत्नी ने उसे जगा दिया।
संता : देखा.. तू सपने में भी मेरा फायदा नहीं होने दे सकती।
-------------------------
और भी बुरा लगेगा
पत्नी : ए जी, ये जो आप बार-बार जीन्स ऊपर खींचते हो... बहुत बुरा लगता है।
पति : मेरा खयाल है कि अगर मैं जीन्स ऊपर नहीं खींचूगा तो और भी बुरा लगेगा।
-------------------------
दिल की पुड़िया
जब काँच टूटता है तो उसके टुकड़े 3000 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से छिटकते हैं।
और, जब दिल के टुकड़े होते हैं तो उसके टुकड़े कितने किलोमीटर प्रति घंटा की गति से छिटकते हैं?
बताओ?
बताओ?
बताओ?
हमें नहीं मालूम जी, हमने तो अपने दिल के चूरे की पुड़िया बाँध कर रखी है।
-------------------------
इनकम और दिन कम
एक खूबसूरत कमसिन लड़की ने एक बूढ़े अमीर से शादी कर ली।
उसकी सहेली ने उससे पूछा : तूने इनमें ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली।
लड़की : एक तो इनकी इनकम और दूसरे इनके दिन कम।