सचाई
पैसा और शाबाशी लेना तो सभी चाहते हैं, देना कोई नहीं चाहता।
-----------------
कई बीवियाँ
कई बीवियाँ रखने में एक फायदा है। वे अपने पति से लड़ने की बजाय आपस में ही लड़ती रहती हैं।
-----------------
लड़की : मुझे शक है कि श्याम मुझे प्यार करता है?
सहेली : जरूर करता होगा, आखिर वह तुम्हें ही अपवाद क्यूँ बनाएगा?
-----------------
पत्नी की प्रार्थना :
हे भगवान!
मेरे पति को ढेर सारी दौलत दे।
शोहरत दे।
खुशी दे।
तू ये सब मेरे पति को दे दे, उससे लेना मेरा काम है।
-----------------
युवक : स्त्री धोखा है।
युवती : और आदमी किसी न किसी धोखे में पड़ता ही रहता है।
-----------------
एक लड़का एक गधे के सामने गिर गया। एक खूबसूरत लड़की ने यह देखकर कहा : अपने बड़े भाई के पैर छू रहे हो?
लड़का बोला : जी भाभीजी।