कार
एक लड़का और लड़की बीएमडब्ल्यू कार में डेट करने गए।
लड़का : मैं आज तक तुमसे एक बात छुपा रहा था.
लड़की : क्या ???
लड़का : मैं शादीशुदा हूं।
लड़की : तुमने तो मुझे डरा ही दिया था। मुझे लगा कि बीएमडब्ल्यू कार तुम्हारी नहीं है।
-------------------------
प्लाट
पत्नी : तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
फति : बहुत
पत्नी : मेरे मरने के बाद ताजमहल बनवाओगे?
फति : मैंने तो प्लाट ले के रखा हुआ है। देरी तो तुम कर रही हो?
-------------------------
ऑफिस
वह स्थान जहाँ आप घर के तनावों से मुक्ति पाकर विश्राम कर सकते हैं।
-------------------------
गोली मार दी
बंदूक का लाइसेंस नहीं मिला
कोई गम नहीं
बंदूक का लाइसेंस नहीं मिला
कोई गम नहीं
बंदूक का लाइसेंस नहीं मिला
मैंने इस खयाल को ही गोली मार दी।
-------------------------
अंतिम दिन
प्रत्येक दिन को अपना अंतिम दिन मानकर चलो.. एक दिन तुम सही साबित हो जाओगे।