Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ठिलवई डॉट कॉम (20 अक्टूबर 2011)

Advertiesment
हमें फॉलो करें ठिलवई डॉट कॉम (20 अक्टूबर 2011)
अंतर
प्रश्न : शास्त्रीय संगीत और डिस्को संगीत में क्या अंतर है?
उत्तर : शास्त्रीय संगीत के श्रोताओं के सिर हिलने लगते हैं और डिस्को संगीत के श्रोताओं के पैर हिलने लगते हैं।
----------------------
निकाल दिया होता
एक रात संता बीवी के दाँत में बहुत तेज दर्द था। बेचारी रो रही थी।
संता : अगर ये मेरा दाँत होता तो मैंने उसे कब का खींच कर निकाल दिया होता।
बीवी : अगर ये तुम्हारा दाँत होता तो मैंने भी उसे कब का खींचकर निकाल दिया होता।
----------------------
ध्यान दो प्यारे
नैतिकता का पाठ बघारने वाला अक्सर धूर्त होता है।
----------------------
भगवान करे
अब तक मेरी लाइफ खुली बोतल थी, जिसमें से सब परफ्यूम की तरह उड़ जाता था।
पर आपके आने से सब कुछ रुक गया।
भगवान करे आप जैसे ढक्कन सबको मिलें।
----------------------
थिंक हटके जियो हटके
ठंड और इन्सल्ट जितनी महसूस करोगे उतनी लगेगी।
इसलिए केयरलेस रहो
बेशर्म बने रहो
लाइफ एन्जॉय करो
ठंड एन्जॉय करो
थिंक हटके जियो हटके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi