Article Yuva %e0%a4%a1%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a5%80 %e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%b2 111072100063_1.htm

Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डुकाटी डायवेल

Advertiesment
हमें फॉलो करें युवा
ND
डुकाटी को स्टाइल और पावर के लिए जाना जाता है। डुकाटी की डायवेल का डिजाइन इतना शानदार है कि यह पूर्ण रूप से एक बलिष्ठ बाइक जान पड़ती है। खासतौर पर रेड और ब्लैक रंग में काफी सुंदर लगती है बाइक।

* इसकी लो सीटिंग पोजिशन बाइक राइड करते समय काफी आराम महसूस होता है।

* बाइक में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि इसके कंट्रोल्स में बहुत ज्यादा बटन्स या ऐसी बातें न हों, जिससे इसे चलाने वाले को तकलीफ हा।े इस कारण राइडिंग मोड को ज्यादा तरजीह दी गई है।

* इसमें 162 हार्स पावर का टेस्टाट्रीटा 11 इंजन लगा है।

* इसके गियर बॉक्स में हाई स्ट्रेन्थ मटेरियल लगा हुआ है, क्योंकि पावर आउटपुट काफी ज्यादा है।
इस बाइक को इतना मजबूत बनाया गया है कि लगभग 24 हजार किमी चलने के बाद ही वॉल्व बदलने आदि के बारे सोचा जा सकता है।

* बाइक के फ्रंट ब्रेक्स में मोनोब्लॉक केलिपर्स लगे हैं। इसके अलावा एबीएस सिस्टम भी लगा है।

* इसकी डिजाइन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बाइक में लेटरल रेडियेटर्स लगे हैं, जिससे बाइक के फ्रंट का लुक काफी अच्छा हो गया है।

* बाइक में हैंड्‌स फ्री इग्निशन लगा है और लगभग 2 मीटर की दूरी से बाइक को ऑपरेट किया जा सकता है। इसके अलावा इग्निशन ऑफ करने के बाद इसमें इलेक्ट्रानिक लॉक भी लगाया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi